Samay Raina Mumbai Police: लोकप्रिय यूट्यूबर और स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना को लेकर मुंबई पुलिस की जांच तेज हो गई है. पुलिस ने रैना को जल्द से जल्द पेश होने का निर्देश दिया है. लेकिन उनके वकीलों ने कुछ और समय की मांग की है.
Trending Photos
Samay Raina Mumbai Police: लोकप्रिय यूट्यूबर और स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना को लेकर मुंबई पुलिस की जांच तेज हो गई है. पुलिस ने रैना को जल्द से जल्द पेश होने का निर्देश दिया है. लेकिन उनके वकीलों ने कुछ और समय की मांग की है. फिलहाल रैना अमेरिका में एक टूर पर हैं और 17 मार्च को लौटने वाले हैं. पुलिस ने साफ कर दिया है कि जांच इतनी देर तक रोकी नहीं जा सकती और उन्हें 14 दिनों के भीतर मुंबई पुलिस के सामने पेश होना ही होगा.
मुंबई पुलिस ने दी सख्त चेतावनी
खार पुलिस ने इस मामले में अब तक छह लोगों के बयान दर्ज किए हैं और मामले की जांच लगातार जारी है. पुलिस ने रैना की टीम को साफ-साफ कह दिया है कि जांच की प्रक्रिया लंबी नहीं की जा सकती. उन्हें 14 दिनों के भीतर हाजिर होना ही होगा.. वरना आगे की कार्रवाई की जाएगी.
अब तक दर्ज किए गए बयान
इस मामले में पुलिस ने अब तक छह लोगों के बयान दर्ज किए हैं. इनमें शो में जज रहे लोकप्रिय यूट्यूबर आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा के बयान शामिल हैं. इसके अलावा जिस स्टूडियो में यह शो हुआ था, उसके मालिक बलराज घई और तीन टेक्निकल टीम के सदस्यों के भी बयान दर्ज किए गए हैं.
रणवीर अल्लाहबादिया की टीम भी दे सकती है बयान
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की टीम ने पुलिस को सूचित किया है कि वे भी जल्द ही अपना बयान दर्ज करा सकते हैं. इस बीच पुलिस अब तक यह तय नहीं कर पाई है कि मामले में एफआईआर दर्ज की जाए या नहीं.
पुलिस का स्टैंड.. पहले बयान, फिर एफआईआर पर फैसला
मुंबई पुलिस ने साफ किया है कि अभी वह शो से जुड़े सभी लोगों के बयान दर्ज कर रही है. इसके बाद ही यह तय किया जाएगा कि एफआईआर दर्ज की जाए या नहीं. फिलहाल पुलिस कोई भी कानूनी कदम उठाने से पहले पूरी जानकारी इकट्ठा करना चाहती है.
शो के जजों ने दी सफाई.. स्क्रिप्टेड नहीं था शो
शो में जज के रूप में शामिल हुए आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि शो पूरी तरह अनस्क्रिप्टेड था. जजों और प्रतिभागियों को सिर्फ यह कहा जाता था कि वे खुलकर बात करें. पुलिस जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में जजों को कोई भुगतान नहीं किया जाता. हालांकि उन्हें शो के कंटेंट को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करने की पूरी आज़ादी होती है.
शो की टिकट बिक्री से होता है इनकम का इंतजाम
शो में दर्शकों को शामिल होने के लिए टिकट खरीदने पड़ते हैं. इन टिकटों की बिक्री से जो पैसा आता है, वही शो के विजेता को पुरस्कार राशि के रूप में दे दिया जाता है. अब सवाल यह उठता है कि क्या मुंबई पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज करेगी या नहीं? फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और रैना के भारत लौटने के बाद ही स्थिति साफ होगी.