महाराष्ट्र का लोनावाला सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है. यह हिल स्टेशन हरी-भरी घाटियों, झरनों और झीलों के लिए फेमस है. लोनावाला हिल स्टेशन पर टूरिस्ट को ट्रैकिंग का भरपूर मजा मिलेगा. साथ ही यहां कैंपिंग और रॉक क्लाइम्बिंग जैसी एक्टिविटीज का भी आप लुफ्त उठा सकते हैं.
महाराष्ट्र का माथेरान एक छोटा सा हिल स्टेशन है, लेकिन खूबसूरती के मामले में यह बड़े बड़े हिल स्टेशनों को भी टक्कर देता है. यहां की सड़कें काफी खास हैं. साथ ही यहां टूरिस्ट को ट्रैकिंग के अलावा हाइकिंग का भी लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा.
महाराष्ट्र का पंचगनी हिल स्टेशन भी प्रमुख हिल स्टेशन की लिस्ट में शामिल है. अन्य हिल स्टेशन की तरह यह भी काफी खूबसूरत हिल स्टेशन है. इस हिल स्टेशन के पहाड़ आकर्षक का केंद्र हैं. यहां एडवेंचर का मजा उठा सकते हैं. टूरिस्ट को यहां ट्रैकिंग, कैंपिंग और रॉक क्लाइम्बिंग जैसी एक्टिविटीज का मजा मिलेगा.
महाराष्ट्र के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में महाबलेश्वर का नाम भी आता है. यह काफी फेमस हिल स्टेशन है. यह झरनों, झीलों और मंदिरों के लिए भी प्रसिद्ध है. यहां टूरिस्ट ट्रैकिंग, कैंपिंग के अलावा बोटिंग का भी लुफ्त उठा सकते हैं.
चिखलदरा भी टूरिस्ट के लिए बहुत ही अच्छा हिल स्टेशन है. यहां टूरिस्ट को नेचुरल ब्यूटी का भरपूर अनुभव मिलेगा. यहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट विजिट करते हैं. इस हिल स्टेशन पर वाइल्डलाइफ सफारी का भी अनुभव मिलेगा. साथ ही यहां कई अन्य एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुफ्त उठा सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़