Gajkesari Yog 2025: गुरु और चंद्रमा की युति से एक राजयोग का निर्माण हो रहा है जिससे तीन राशियों को विशेष लाभ होने वाला है. यह है गजकेसरी राजयोग जिसके बनने से जातक के करियर से लेकर व्यापार में और वैवाहिक जीवन से लेकर प्रेम जीवन में शुभ ही शुभ होने वाला है.
गजकेसरी राजयोग जातक को करियर, व्यापार से लेकर वैवाहिक जीवन में सुख का कारक बन सकती है. हर ओर से शुभ परिणामों की प्राप्ति हो सकती है. जब भी इन दो ग्रहों गुरु और चंद्रमा की युति से गजकेसरी योग का निर्माण होता है सभी राशियों पर इसका प्रभाव पड़ता है.
ध्यान दें कि चंद्रमा का वृषभ राशि में 5 मार्च को सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर प्रवेश हो रहा है जहां पर गुरु बृहस्पति विराजमान हैं. इस तरह गुरु और चंद्रमा की युति से गजकेसरी राजयोग बन रहा है.
एक बार फिर गजकेसरी योग के निर्माण से तीन राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. इन तीन राशि के जातकों को आर्थिक से लेकर व्यापार और नौकरी के क्षेत्र में लाभ मिल सकता है. आइए इन भाग्यशाली राशियों के बारे में जानें.
गजकेसरी राजयोग से मेष राशि के जातकों को धन लाभ होने की संभावना बढ़ सकती है. व्यापार में अच्छा मुनाफा दिख सकता है. इस तरह से इस गोचर से जातक की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है. जातक को नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. माता-पिता का पूरा सहयोग मिलेगा.
मेष राशि के जातक का आत्मविश्वास बढ़ेगा. रुके काम पूरे होंगे. कोर्ट के मामलों में राहत मिलने के आसार हैं. करियर में जातक अच्छा परिणाम पा सकते हैं. रोजगार की तलाश में भटकने वालों को अच्छी खबर मिल सकती है. नए काम को शुरू करने के लिए समय अच्छा साबित हो सकता है.
गजकेसरी राजयोग से कर्क राशि के जातक को विशेष लाभ मिल सकता है. लव लाइफ अच्छी होगी. वो जातक तो काफी समय से सिंगल है और जीवन में किसी के प्रवेश का इंतजार कर रहे हैं उन्हें अच्छी खुशखबरी मिल सकती है. व्यापार में बढ़ोतरी के रास्ते खुलेंगे.
गजकेसरी राजयोग के प्रभाव से कर्क राशि के जातक को रोजगार मिल सकता है. घर या कोई अन्य महंगी वस्तु को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह समय आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है. इस दौरान जातक सकारात्मक सोच से लेकर आत्मविश्वास से भरे होंगे. काम में सफलता पाते रहेंगे.
कन्या राशि के जातकों के लिए गजकेसरी राजयोग अति शुभ रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में जातक के काम को सराहा जा सकता है, सम्मान में बढ़ोत्तरी हो सकती है. परिवार में खुशियों का प्रवेश और करियर में सफलता के रास्ते खुल सकते हैं. सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेने का मौका मिलेगा.
गजकेसरी राजयोग के प्रभाव से कन्या राशि के जातक के इनकम में बढ़ेत्तरी हो सकती है. आर्थिक स्थिति में मजबूती आ सकती है. व्यवसाय में जातक अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. दोस्तों के साथ अच्छा समय बीत सकता है. लव लाइफ पहले से अच्छा होने वाला है. किसी खास का जीवन में प्रवेश हो सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़