इंडियाज गॉट लैटेंट के जजों को मिलता है कितना पैसा? पुलिस की पूछताछ में हो गया खुलासा
Advertisement
trendingNow12643583

इंडियाज गॉट लैटेंट के जजों को मिलता है कितना पैसा? पुलिस की पूछताछ में हो गया खुलासा

India's Got Lalent: इंडियाज गॉट लैटेंट के विवाद को लेकर मुंबई पुलिस ने जांच तेज कर दी है. इस बीच शो में जज के तौर पर शामिल आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा ने जजों की फीस के अलावा शो के फॉर्मेट समेत कई खुलासे किए हैं.

इंडियाज गॉट लैटेंट के जजों को मिलता है कितना पैसा? पुलिस की पूछताछ में हो गया खुलासा

India's Got Lalent: यूट्यूबर और स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट को लेकर मुंबई पुलिस ने जांच तेज कर दी है. खार पुलिस ने इस मामले में अब तक छह लोगों के बयान दर्ज किए हैं. पुलिस ने शो में जज के तौर पर शामिल आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा के साथ-साथ शो से जुड़े तीन टेक्निकल लोगों का बयान दर्ज किया है. इसके साथ ही पुलिस ने उस स्टूडियो के मालिक बलराज घई का भी बयान दर्ज किया है, जहां इस शो की शूटिंग हुई थी. मुंबई पुलिस ने अब तक इस मामले में FIR दर्ज करने का कोई फैसला नहीं लिया है. पुलिस का कहना है कि वह शो से जुड़े हुए लोगों का बयान दर्ज करेगी और उसके बाद मामला दर्ज करने पर फैसला लेगी. इस बीच पुलिस पूछताछ में आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा ने कई खुलासे किए हैं.

स्क्रिप्टेड नहीं था शो और जजों को पैसा नहीं मिलता

अपूर्वा माखीजा और आशीष चंचलानी ने खार पुलिस को दिए अपने बयान में कहा है कि इंडियाज गॉट लैटेंट (India's Got Lalent) स्क्रिप्टेड नहीं रहता है. शो में जजों और पार्टिसिपेंट्स को बता दिया जाता है कि आप खुलकर बात करें. इंडियाज गॉट लैटेंट में जजों को कोई भी पेमेंट नहीं दिया जाता है. हालांकि, शो के कंटेंट जजों को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की आजादी रहती है. इस शो में बतौर दर्शक शामिल होने के लिए टिकट्स लेने पड़ते हैं. टिकट की बिक्री से जो भी पैसे आते हैं, वहीं शो के विजेता को दे दिया जाता है.

पुलिस ने समय रैना को दिया अल्टीमेटम

समय रैना (Samay Raina) के वकीलों ने मुंबई पुलिस के सामने पेश होने के लिए समय की मांग की थी. समय रैना के वकीलों ने मुंबई पुलिस को बताया था कि फिलहाल समय US के टूर पर हैं और वह 17 मार्च को मुंबई लौटेंगे. इसके बाद मुंबई पुलिस में समय रैना की टीम को साफ कह दिया है कि पुलिस की जांच इतने दिनों तक नहीं रुक सकती है, इसलिए समय को इंक्वारी शुरू होने के दिन से लेकर 14 दोनों के भीतर पुलिस के सामने आना ही होगा.

क्या है पूरा मामला और क्यों हो रहा शो को लेकर विवाद?

दरअसल, कंटेंट क्रिएटर और पॉडकास्ट होस्ट रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) हाल ही में 'इंडियाज गॉट लैटेंट (India's Got Latent)' शो में बतौर गेस्ट जज शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने विवादित बयान देते हुए एक कंटेस्टेंट से उसके पेरेंट्स की सेक्स लाइफ पर सवाल पूछा लिया. इसके बाद रणवीर के कमेंट का क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इस भद्दे सवाल पर लोगों का गुस्सा जमकर फूट पड़ा. लोगों ने जमकर रणवीर की क्लास लगाई और शो को बायकॉट करने की मांग करने लगे. इसके बाद मुंबई के अलावा कई जगहों पर रणवीर अल्लाहबादिया के अलावा शो के अन्य जजों और मेकर्स के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news