Richest Actor of Film Industry: बॉलीवुड में कई सितारे हैं जो करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करते हैं और अपने दम पर एक अलग पहचान बनाई है. सभी स्टार्स आज करोड़ों के मालिक हैं. आज हम उस स्टार की बात कर रहे है जो साउथ इंडस्ट्री का सबसे अमीर है और रईसी के मामले में बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार्स को टक्कर देता है.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में रईसी के मामले में सबसे पहले सलमान खान, शाहरुख खान, सैफ अली खान, अमिताभ बच्चन जैसे बड़े-बड़े एक्टर्स के नाम आते है. ये सभी सितारें फैंस के दिलों पर काफी राज करते है और आज ये किसी पहचान के मोहताज नहीं है. आज हम जिस स्टार की बात कर रहे है वो साउथ इंडस्ट्री का सुपरस्टार है और रईसी के मामले में बॉलीवुड के एक्टर सलमान खान और अमिताभ बच्चन को भी टक्कर देता है. इस एक्टर की नेट वर्थ सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. आइए जानते है कौन है वो हीरो-
दरअसल, हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो साउथ इंडस्ट्री का सुपरस्टार है. उसका नाम नागार्जुन अक्किनेनी हैं. नागार्जुन काफी ज्यादा अमीर है. रईसी के मामले में ये एक्टर बॉलीवुड के एक्टर अमिताभ बच्चन को भी टक्कर देते है. साउथ इंडस्ट्री के सबसे अमीर एक्टर में नागार्जुन का नाम शामिल हैं.
साउथ एक्टर नागार्जुन अक्किनेनी की नेट वर्थ की बात करें तो मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर 3572 करोड़ रुपये के मालिक हैं. बता दें कि एक्टर नागार्जुन रईसी के मामले में सलमान खान और ऋतिक रोशन को भी टक्कर देते है. सलमान खान 2900 करोड़ और ऋतिक रोशन 3100 करोड़ के मालिक हैं.
वहीं साउथ सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी के बाद अमीरी के मामले में चिरंजीवी का नाम आता हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, चिरंजीवी के पास 1650 करोड़ रुपये के मालिक है. वहीं राम चरण 1370 करोड़, कमल हासन 600 करोड़ और रजनीकांत 500 करोड़ के मालिक है.
बता दें कि नागार्जुन की रियल एस्टेट और स्पोर्ट्स फ्रेंचाइजी में भी इन्वेस्ट किया हुआ है. इसी के साथ नागार्जुन टॉलीवुड के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस अन्नपूर्णा स्टूडियो के भी मालिक हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, नागार्जुन के पास रियल स्टेट की 900 करोड़ की संपत्ति है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़