Advertisement
trendingPhotos2643507
photoDetails1hindi

Vastu Tips: इन 5 चीजों को भूलकर भी ना रखें जमीन पर, शुरू हो सकता है बुरा समय

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जिससे किसी भी व्यक्ति का जीवन खुशहाल हो सकता है. इसके अलावा वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी गलतियों का जिक्र किया गया है, जिसे करने से जीवन में मुसीबतें बढ़ सकती हैं. पूजा-पाठ से जुड़े नियम के मुताबिक, कुछ चीजों को जाने-अनजाने में भी जमीन पर नहीं रखना चाहिए. आइए जानते हैं कि किन चीजों को जमीन पर खाली नहीं रखना चाहिए. 

शिवलिंग

1/5
शिवलिंग

शास्त्रों में शिवलिंग को भगवान शिव का प्रतीक माना गया है. मान्यता है कि शिवलिंग में पूरे ब्रह्मांड की ऊर्जा समाहित है. इसलिए पूजा-पाठ के दौरान अन्य समय में शिवलिंग को जमीन पर खाली नहीं रखना चाहिए. शिवलिंग को हमेशा उसी स्थान पर रखना चाहिए जहां साफ-सफाई हो. 

दीपक

2/5
दीपक

पूजा-पाठ के दौरान अक्सर लोग दीपक जलाते हैं. मान्यता है कि पूजन के दौरान ऐसा करना काफी शुभ होता है. वास्तु नियम के मुताबिक, पूजन के दौरान दीया को जलाकर जमीन पर खाली नहीं रखना चाहिए. दीपक को जलाने के बाद उसके नीचे अक्षत रखना चाहिए.

शालीग्राम

3/5
शालीग्राम

सनातन धर्म में शालीग्राम को पूजनीय माना गया है. शालीग्राम भगवान विष्णु का प्रतीक है. इसलिए भगवान विष्णु की पूजा में शालीग्राम को विशेष महत्व दिया जाता है. कहते हैं कि जिस घर में शालीग्राम स्थापित किया जाता है, वहां सुख-समृद्धि अपने आप आने लगती है. लेकिन इसे जमीन पर रखने से नुकसान हो सकता है. ऐसा में शालीग्राम को कभी भी खाली जमीन पर नहीं रखना चाहिए.

शंख

4/5
शंख

सनातन धर्म में शंख का विशेष महत्व है. धार्मिक कार्यक्रमों में शंख बजाना काफी शुभ माना गया है. मान्यता है कि जिस घर में पूजन के दौरान रोजाना शंख बजाया जाता है, वहां मां लक्ष्मी सदैव वास करती हैं. कहा जाता है कि शंख को कभी भी खाली जमीन पर नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से आर्थिक नुकसान हो सकता है. 

मूर्ति

5/5
मूर्ति

अक्सर लोग मूर्ति की साफ-सफाई के दौरान उसे जमीन पर रख देते हैं. जमीन पर रखकर मूर्ति की साफ-सफाई नहीं करनी चाहिए. इसके साथ ही मंदिर की साफ-सफाई करते वक्त भी मूर्ति को जमीन पर नहीं रखना चाहिए. कहा जाता है कि ऐसा करने से भगवान का अपमान होता है, जिससे घर की सुख-शांति भंग होने लगती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़