लक्ष्मी के सरेंडर करते ही नक्सल मुक्त हो गया ये राज्य, कभी था जिसके नाम का खौफ उसने टेक दिए घुटने
Advertisement
trendingNow12628360

लक्ष्मी के सरेंडर करते ही नक्सल मुक्त हो गया ये राज्य, कभी था जिसके नाम का खौफ उसने टेक दिए घुटने

Karnataka News: शासन- प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे अभियान से प्रभावित होकर कर्नाटक की आखिरी नक्सली लक्ष्मी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. ऐसा कहा जा रहा है कि उसके सरेंडर करते ही कर्नाटक नक्सल मुक्त हो गया. जानें कौन हैं लक्ष्मी.

लक्ष्मी के सरेंडर करते ही नक्सल मुक्त हो गया ये राज्य, कभी था जिसके नाम का खौफ उसने टेक दिए घुटने

Karnataka News: एक वक्त था कि जिसकी एक हुंकार पर नक्सलियों के अंदर जोश भर जाता था. जिसकी जुबान से निकली बात पर लोग जंग के लिए तैयार हो जाते थे. प्रशासन की आखों में अपनी गतिविधियों से हमेशा से धूल झोंकने वाली महिला नक्सली ने आखिरकार शासन- प्रशासन के सामने घुटने टेक दिए. नक्सली लक्ष्मी के सरेंडर करने के बाद बताया जा रहा है कि कर्नाटक नक्सल मुक्त हो गया. जानिए कौन है आखिरी नक्सली. 

कर्नाटक में आखिरी नक्सली लक्ष्मी ने किया उडुपी में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. उडुपी की उपायुक्त विद्या कुमारी और पुलिस अधीक्षक अरुण के के सामने रविवार को बिना शर्त समर्पण किया. पुलिस के अनुसार लक्ष्मी आंध्र प्रदेश में छिपी हुई थी और उसपर उडुपी जिले में कुंदापुर तालुक के अमासेबेल और शंकरनारायण थानों में तीन मामले दर्ज हैं. ये मामले 2007-2008 के हैं और ये पुलिस के साथ मुठभेड़, हमला और गांवों और छोटे शहरों में माओवादी साहित्य सामग्री पहुंचाने से संबंधित हैं.

कौन हैं लक्ष्मी
लक्ष्मी मूल रूप से कुंडापुरा तालुक में चच्चात्तू गांव के थोम्बाट्टू की रहने वाली है. पुलिस के अनुसार जब वह आत्मसमर्पण के लिए पहुंची तब उसके साथ राज्य नक्सली आत्मसमर्पण समिति के सदस्य श्रीपाल और उसके पति सलीम थे. सलीम एक पूर्व नक्सली है जिसने 2020 में आंध्रप्रदेश में आत्मसमर्पण किया था. पंद्रह साल पहले अपने परिवार से संबंध विच्छेद करने के बाद लक्ष्मी भूमिगत हो गई थी तथा चिकमंगलूर तथा उडुपी जिलों में नक्सली एजेंडे को आगे बढ़ाने में सक्रिय हो गयी थी. 

सरकार को दिया धन्यवाद
लक्ष्मी ने आज आत्मसमर्पण के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने जिला अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की क्योंकि कर्नाटक सरकार द्वारा आत्मसमर्पण प्रोटोकॉल और पैकेज की घोषणा के बाद मैं आत्मसमर्पण करना चाहती थी, लेकिन किसी कारणवश ऐसा नहीं हो सका. अब जब आत्मसमर्पण समिति का गठन हो गया है, तो मेरा आत्मसमर्पण आसान हो गया है. उसने उदार आत्मसमर्पण पैकेज के लिए मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को धन्यवाद दिया. साथ ही साथ कहा कि जिला प्रशासन से अपील की कि कुंदापुर तालुका के अमासेबेल और शंकरनारायण के थानों में दर्ज मामलों में उसके खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों से उसे मुक्त किया जाए. 

उपायुक्त विद्या कुमारी ने बताया कि लक्ष्मी आत्मसमर्पण के लिए 'ए' श्रेणी की उम्मीदवार है और आत्मसमर्पण पैकेज के नियम के अनुसार इस श्रेणी में आने वाले नक्सलियों को सात लाख रुपए की राशि दी जाती है. कुमारी ने बताया कि 'ए' श्रेणी कर्नाटक राज्य से आने वाले नक्सलियों के लिए निर्धारित की गई है. राज्य आत्मसमर्पण समिति के श्रीपाल ने पत्रकारों को बताया कि समिति ने सरकार से सिफारिश की है कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के खिलाफ दर्ज मामलों का शीघ्र निपटारा किया जाए, ताकि उन्हें समाज में सामान्य जीवन जीने में मदद मिल सके. (भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news