Kerala High Court: पॉक्सो एक्ट को लेकर केरल हाई कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसला दिया है. कोर्ट ने कहा कि बिना कपड़े के बच्चे के सामने होना या उसके सामने सेक्स करना भी नाबालिग का यौन उत्पीड़न है. यह मामला पॉक्सो एक्ट के तहत दंडनीय है.
Trending Photos
केरल हाई कोर्ट ने कहा है कि नाबालिग के सामने यौन संबंध बनाना या बिना कपड़े शरीर दिखाना भी बच्चे का यौन उत्पीड़न है. कोर्ट ने आगे कहा कि यह यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत दंडनीय है. न्यायमूर्ति ए बदरुद्दीन ने यह फैसला एक व्यक्ति की याचिका पर सुनाया, जिसमें उसने भारतीय दंड संहिता, पॉक्सो एक्ट और किशोर न्याय अधिनियम के तहत विभिन्न अपराधों के लिए उसके खिलाफ दर्ज मामले को रद्द करने का अनुरोध किया था.
गेट बंद किए बिना बच्चे की मां से बनाए संबंध
व्यक्ति पर आरोप था कि उसने कमरे का दरवाजा बंद किए बिना एक लॉज में नाबालिग की मां के साथ यौन संबंध बनाए फिर इस कृत्य को देखने वाले लड़के की पिटाई की क्योंकि उसने इस पर सवाल उठाया था. आरोपी-याचिकाकर्ता ने दावा किया कि उसके खिलाफ कोई भी अपराध नहीं बनता. हाई कोर्ट ने कहा कि जब कोई व्यक्ति किसी बच्चे को अपना निर्वस्त्र शरीर दिखाता है तो यह बच्चे पर यौन उत्पीड़न करने के इरादे से किया गया कृत्य है.
अदालत ने कहा कि इसलिए पॉक्सो अधिनियम की धारा 11(आई) (यौन उत्पीड़न) के साथ धारा 12 (यौन उत्पीड़न के लिए दंड) के तहत दंडनीय अपराध लागू होगा. अदालत ने कहा, ‘इस मामले में आरोप यह है कि आरोपी व्यक्तियों ने निर्वस्त्र होने के बाद, यहां तक कि कमरे को बंद किए बिना यौन संबंध बनाए... नाबालिग को कमरे में प्रवेश करने दिया जिससे नाबालिग ने यह कृत्य देख लिया.’
हाई कोर्ट ने क्या कहा
उच्च न्यायालय ने कहा, ‘इस प्रकार, प्रथम दृष्टया इस मामले में याचिकाकर्ता (आरोपी व्यक्ति) के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम की धारा 11(आई) एवं 12 के तहत दंडनीय अपराध करने का आरोप बनता है.’ अदालत ने कहा कि चूंकि व्यक्ति ने बच्चे की पिटाई की और नाबालिग की मां ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की, इसलिए धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाने के लिए सजा) और 34 (समान इरादा) के तहत भी अपराध किया गया.
हाई कोर्ट ने साफ कहा कि व्यक्ति को पॉक्सो अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 323 और 34 के तहत अपराधों के लिए मुकदमे का सामना करना होगा. (भाषा, फोटो- lexica AI)