AIIMS के नए डायरेक्टर होंगे एम श्रीनिवास, रणदीप गुलेरिया का आज खत्म हो रहा कार्यकाल
Advertisement
trendingNow11364031

AIIMS के नए डायरेक्टर होंगे एम श्रीनिवास, रणदीप गुलेरिया का आज खत्म हो रहा कार्यकाल

AIIMS दिल्ली के नए डायरेक्टर अब डॉ एम श्रीनिवास होंगे जो कि ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, हैदराबाद के डीन हैं.

AIIMS के नए डायरेक्टर होंगे एम श्रीनिवास, रणदीप गुलेरिया का आज खत्म हो रहा कार्यकाल

AIIMS new Director: AIIMS द‍िल्‍ली के न‍िदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया (Randeep Guleria) का कार्यकाल आज शुक्रवार को समाप्‍त हो रहा है. उनकी जगह अब डॉ एम श्रीनिवास लेंगे जो कि ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, हैदराबाद के डीन हैं. 

2017 से गुलेरिया संभाल रहे थे पद

बता दें क‍ि डॉ. रणदीप गुलेरिया 28 मार्च 2017 से एम्स दिल्ली के डायरेक्टर का पद संभाल रहे हैं. उन्हें इस पद पर दो बार एक्सटेंशन भी मिल चुका है, उनका कार्यकाल आज समाप्त हो रहा है.

पीडियाट्रिक विभाग के प्रोफेसर हैं एम. श्रीनिवास

गौरतलब है कि डा. एम श्रीनिवास एम्स के ही पीडियाट्रिक विभाग के प्रोफेसर हैं. फिलहाल प्रतिनियुक्ति पर ईएसआई अस्पताल हैदराबाद में डीन की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. उनका नाम देश के विशेषज्ञ डॉक्टरों में शुमार किया जाता है.

32 डॉक्टरों का पछाड़कर चुने गए डॉ. एम. श्रीनिवास

दिल्ली एम्स के डायरेक्टर का पद बेहद अहम माना जाता है, इसलिए इस पद पर नियुक्ति के लिए विशेष प्रक्रिया अपनाई जाती है. बता दें कि एम्स के निदेशक पद के लिए पिछले कई महीनों से 32 नामों की चर्चा थी, लेकिन धीरे-धीरे इसमें कमी आती गई. अंत में एम. श्रीनिवास के नाम पर सहमति बन गई.

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news