धनतेरस पर पढ़िए MP के सबसे अमीर प्रत्याशियों की कहानी, 2 में 1 बात है कॉमन, आप भी जानिए
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1953381

धनतेरस पर पढ़िए MP के सबसे अमीर प्रत्याशियों की कहानी, 2 में 1 बात है कॉमन, आप भी जानिए

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. मध्यप्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीटों के लिए 2,534 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. अब 17 नवंबर को इन सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा.

धनतेरस पर पढ़िए MP के सबसे अमीर प्रत्याशियों की कहानी, 2 में 1 बात है कॉमन, आप भी जानिए

MP Election 2023: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. मध्यप्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीटों के लिए 2,534 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. अब 17 नवंबर को इन सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा. हम इस रिपोर्ट में आपको प्रदेश के टॉप सबसे अमीर प्रत्याशियों के बारे में बताएंगे, जो विधायक बनने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. आईये जानते हैं इन प्रत्याशियों के बारे में...

बता दें कि मध्यप्रदेश में सबसे धनी उम्मीदवार में इस बार बड़ा फेरबदल हुआ है. सबसे अमीर कैंडिडेट की कुर्सी पर रतलाम से बीजेपी विधायक और प्रत्याशी चैतन्य कश्यप ने कब्जा कर लिया है. उन्होंने कटनी के विधायक संजय पाठक को पछाड़ दिया है. ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, विधानसभा चुनाव के लिए चैतन्य कश्यप ने जो हलफनामा दायर किया है. उसके मुताबिक उनकी करीब 296 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है.

MP Chunav: ग्वालियर में BJP को फिर लगा झटका, दिग्विजय सिंह और गोविंद सिंह का इस सीट पर बड़ा दांव

चैतन्य कश्यप- सबसे अमीर प्रत्याशी
भाजपा विधायक चैतन्य कश्यप ने अपने शपथ पत्र में कुल 296.08 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई है. उन्होंने साल 2018 के चुनाव में कुल 204 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई थी. वहीं 2013 की बात की जाए तो उनके पास कुल 120 करोड़ रुपये की संपत्ति ही थी. इस तरह उनकी संपत्ति में महज 10 साल में ही 176 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. चैतन्य कश्यप के पास कुल 17.87 लाख रुपये के गहने और उनकी पत्नी के पास कुल 50.48 लाख रुपये के जेवरात हैं.  इसके अलावा उनके पार टीयूवी और इनोवा जैसी कारें भी है. इसके अलावा रतलाम और मुंबई में उनके पास 8 मकान और फ्लैट है. 

संजय पाठक- दूसरे सबसे अमीर प्रत्याशी 
कटनी विधायक संजय पाठक को संपत्ति विरासत में मिली है. उनके पिता कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे हैं. संजय पाठक कई आयरन और मार्बल की माइंस के साथ एक हवाई जहाज के भी मालिक हैं. संजय पाठक प्रदेश के दूसरे सबसे अमीर प्रत्याशी में से एक हैं. संजय पाठक ने चुनाव आयोग को दिए शपथ पत्र में कुल संपत्ति 242 करोड़ से ज्यादा बताई है. संजय पाठक 15 लग्जरी गाड़ियों के मालिक भी हैं. हालांकि ज्यादातर कारोबार में उनकी पत्नी निधि पाठक की हिस्सेदारी है.  चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के अनुसार निधि पाठक ने जीओ माइन इंडस्ट्री, जबलपुर, निर्मल छाया नेचर रिसॉर्ट, कोलकाता, सायना एग्रीकल्चर प्रा. लि. न्यासा, कटनी यश लॉजिस्टिक प्रा. लि. कटनी, जीयो माइन आयरन मेनुफेक्चरिंग प्रा. लि. कटनी में निवेश किया है. निधि पाठक के पास 106 करोड़ से ज्यादा की चल और अचल संपत्ति है. संजय पाठक का करोबाद देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फैला हुआ है.  इंडोनेशिया में भी इनके कोयले का खदान है.

संजय शुक्ला- तीसरे सबसे अमीर प्रत्याशी
प्रदेश से सबसे अमीर प्रत्याशियों में तीसरे नंबर पर संजय शुक्ला का नंबर है. संजय शुक्ला को भी कारोबार विरासत में मिला है. उत्तरप्रदेश का रहने वाला शुक्ला परिवार 60 के दशक में इंदौर आया था. तब संजय के पिता ने मिल में काम किया था,  फिर उन्होंने रेल गोदाम में बैलगाड़ियों से सामाना ढोने का काम शुरू किया. समय बदला तो गाड़ी आ गईं. कारोबार बढ़ा तो बसों का संचालन शुरू हुआ. आज शुक्ला परिवार के पास  प्रॉपर्टी, वेयर हाउस, फाइनेंस, कृषि, ट्रांसर्पोटेशन, कार्गो, पब्लिक लि. कंपनीज के 10 से ज्यादा कारोबार से जुड़ा है. कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला की संपत्ति 217 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है. पांच साल में शुक्ला की संपत्ति 77.46 करोड़ से अधिक बढ़ी है. उनके पास क्रेन, ट्रॉली जैसी 75 गाड़ियां है. 13 आवासीय भवन के साथ 10 किलो से ज्यादा सोना है. 

बता दें कि सबसे अमीर प्रत्याशियों की इस टॉप लिस्ट में खास बात ये है कि इसमें संजय शुक्ला और संजय पाठक दोनों के नाम एक जैसे ही है. 

Trending news