विधायक जी के कार्यकर्ता के यहां बज रहा था 'नशे में झूम लें', तभी पहुंच गईं SDM, फिर DJ पर हुआ...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2626894

विधायक जी के कार्यकर्ता के यहां बज रहा था 'नशे में झूम लें', तभी पहुंच गईं SDM, फिर DJ पर हुआ...

Bhopal Latest News: राजधानी भोपाल में बीजेपी नेता और विधायक के कार्यकर्ता के यहां देर रात फुल आवाज में डीजे पर गाना बज रहा था. मामले की शिकायत मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीएम अर्चना शर्मान ने डीजे को जब्त कर लिया है. 

विधायक जी के कार्यकर्ता के यहां बज रहा था 'नशे में झूम लें', तभी पहुंच गईं SDM, फिर DJ पर हुआ...

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार देर रात डीजे पर तेज आवाज में गाना बज रहा था. तेज आवाज की शिकायत मिलते ही एसडीएम अर्चना शर्मा मौके पर पहुंच गई. जब एसडीएम पहुंची तो  'नशे में झूम लें'... गाना खूब तेज आवाज में बज रहा था. इस दौरान एसडीएम ने पूछा की तेज आवाज में डीजे क्यों बजा रहे हो. इसके बाद डीजे को जब्त करते हुए एसडीएम ने कार्रवाई की.

दरअसल, पूरा मामला राजधानी भोपाल के नेहरू नगर‎ पहाड़ी क्षेत्र में एक महिला बीजेपी नेता के घर है. जहां मेहंदी रस्म में तेज आवाज में गाना बज रहा था. इसकी शिकायत एसडीएम अर्चना शर्मा को मिली थी. इसके बाद वे कार्रवाई करने मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंची एसडीएम अर्चना ने पूछा कि  कि कलेक्टर साहब के निर्देश हैं. तेज आवाज में डीजे क्यों बजा रहे हैं?

मैं विधायक जी की कार्यकर्ता...
एसडीएम को देखकर एक महिला सामने आई. महिला ने कहा - मैं आशा वाल्मिकी. विधायक भगवानदास सबनानी की कार्यकर्ता हूं. मंडल महामंत्री भी हूं. इस पर एसडीएम अर्चना शर्मा ने कहा- जब आपको पता था कि 10 बजे के बाद नहीं बजना चाहिए तो क्यों बजाया? दोनों के बीच बातचीत के बाद डीजे जब्त कर लिया गया. इस पूरे मामले में केस भी दर्ज कराया जाएगा.

डीजे और लाउडस्पीकर पर कार्रवाई के निर्देश
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को  ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआईएस) को लेकर राजधानी भोपाल में मीटिंग हुई. इस दौरान  कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह से प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप ने भोपाल में डीजे और लाउडस्पीकर पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा. इसके बाद से तेज आवाज में डीजे बजाने पर कार्रवाई की जा रही है. एसडीएम टीमें लेकर मैदान में उतर गए हैं और कार्रवाई कर रहे हैं. गोविंदपुरा एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव, बैरसिया एसडीएम आशुतोष शर्मा, एमपी नगर एसडीएम एलके खरे, कोलार एसडीएम रविशंकर राय, हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया और टीटी नगर एसडीएम अर्चना शर्मा ने तेज आवाज में डीजे बजाने वालों पर कार्रवाई करने के लिए टीमें भी बनाई हैं.

ये भी पढ़ें- MP आएंगी जापान की बड़ी कम्पनियां, विदेश दौर से CM मोहन यादव ने दी बड़ी जनकारी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news