Ladli Behna Yojana Kist Update: आज का दिन मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों, किसानों और सामाजिक सुरक्षा के पेंशन हितग्राहियों (बुजुर्गों) के लिए बेहत खास रहने वाला है. आज मुख्यमंत्री मोहन यादव देवास के सोनकच्छ में एक कार्यक्रम के दौरान इनके खाते में पैसे डालेंगे. आइए जानते हैं आज मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा किसके बैंक खाते में कितने रुपये डाले जाएंगे.
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत आज सीएम मोहन यादव 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1553 करोड़ रुपये डाले जाएंगे. इस योजना की आज 21वीं किस्त जारी होगी. सीएम मोहन यादव लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे.
56 लाख सामाजिक सुरक्षा के पेंशन हितग्राहियों के खाते में राशि ट्रांसफर की जाएगी. इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में निवासरत अविवाहिता को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने व जीवन निर्वाह हेतु प्रतिमाह आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है.
वहीं, आज किसान कल्याण योजना की भी तीसरी किस्त जारी होगी. सीएम मोहन यादव द्वारा किसान कल्याण योजना में 81 लाख हितग्राही किसानों के खाते में 1624 करोड़ रुपये अंतरित की जायेगी. इस योजना के तहत मोहन सरकार किसानों के खाते में 1250 रुपये भेंजती है.
देवास जिले के सोनकच्छ के ग्राम पीपलरावां में मुख्यमंत्री मोहन यादव का आज कार्यक्रम होगा. इसी कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन यादव सिंगल क्लिक के जरिए लाड़ली बहना योजना, अन्नदाता सामाजिक सुरक्षा के पेंशन लाभार्थियों के खाते में पैसे ट्रांसफर करेंगे. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हितग्राहियों से संवाद कर योजना के लाभ की जानकारी भी लेंगे.
बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव आज देवास के पीपलरावां गांव जाएंगे. यहां वे 144 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे. इसी दौरान प्रदेश के किसानों, महिलाओं और बुजुर्गों के खाते में धनराशि भी भेजेंगे.
सीएम मोहन यादव यादव देवास में आज कार्यक्रम में 144 करोड़ के 53 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. इसमें 102 करोड़ रुपये के 37 विकास कार्यों का लोकार्पण होगा. वहीं, 42 करोड़ रुपये के 16 विकास कार्यों का शिलान्यास होगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़