CG News: छत्तीसगढ़ के एक स्कूल में बेहद ही दर्दनाक हादसा हुआ है. हादसे की चपेट में आने से 10 साल की छात्रा बुरी तरह से घायल बताई जा रही है. हादसे में झुलसी बच्ची को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. हादसे के बाद से स्कूल प्रशासन पर कई बड़े सवाल उठाए जा रहे हैं.
Trending Photos
CG School Toilet Explosion: छत्तीसगढ़ के एक स्कूल में बेहद ही दर्दनाक हादसा हुआ है. हादसे की चपेट में आने से 10 साल की छात्रा बुरी तरह से घायल बताई जा रही है. घटना तब हुई जब चौथी कक्षा की छात्रा शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे स्कूल के वॉशरूम में गई थी. टॉयलेट का फ्लश दबाते ही अचानक एक विस्फोट हुआ जिससे छात्रा बुरी तरह से झुलस गई थी. हादसे में झुलसी बच्ची को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा कि इस हादसे में आठवीं कक्षा के बच्चों की मिली भगत शामिल है. हादसे के बाद से स्कूल प्रशासन पर कई बड़े सवाल उठाए जा रहे हैं.
कैसे हुई पूरी घटना
बिलासपुर के मंगला चौक स्थित सेंट पलोटी स्कूल के बाथरूम में शुक्रवार सुबह हुए अचानक तेज धमाके से पूरे स्कूल में दहशत का माहौल है.मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि बाथरूम में सोडियम मेटल डाला गया था जिसकी वजह से इतना भयंकर धमाका हुआ. धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज पूरे स्कूल में सुनाई दी थी. धमाके के बाद टॉयलेट से बच्ची की चींख सुन स्कूल के टीचर्स टॉयलेट के पास पहुंच गए थे.
घबराए स्कूल टीचर्स ने जैसे - तैसे टॉयलेट का दरवाजा तोड़ा और बच्ची को बाहर निकाला. फर्श पर बुरी तरह झुलसी हुई पड़ी छात्रा को फौरन निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद से पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई थी.
आठवीं कक्षा के बच्चों की शरारत
पुलिस ने बताया कि उन्हें टॉयलेट से सिल्वर पैकिंग का चिथड़ा मिला है जिसकी जांच कर पता चला है कि किसी ने लैब से सोडियम को एल्युमिनियम फॉयल में लपेटकर टॉयलेट पर रख दिया था और जैसे ही बच्ची ने टायलेट का फ्लश दबाया तो पानी के संपर्क में आते ही सोडियम रिएक्ट किया और जोरदार धमाका हुआ, जिसमें बच्ची बुरी तरह से झुलस गई. पुलिस को इस मामले में आठवीं कक्षा के बच्चों की मिली भगत की आशंका है लेकिन स्कूल मैनेजमेंट ने बताया कि स्कूल लैब में आठवीं कक्षा के बच्चों का जाना मना है.
स्कूल प्रिंसिपल का बयान
स्कूल के प्रिंसिपल फादर सुनीत कुमार ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि स्कूल की कुछ छात्राएं पिछले तीन दिनों से सोडियम मेटल लेकर स्कूल आ रही थीं. वे इसे स्कूल के बाथरूम में रखकर शरारत करने की प्लानिंग कर रही थीं. इस शरारत को अंजाम देने के लिए तीन दिनों से उनकी तैयारियां चल रही थी. फादर ने आगे बताया कि छात्राओं की शरारत को लेकर स्कूल मैनेजमेंट को इसकी कोई खबर नहीं थी.
अभिभावकों में आक्रोश
घटना के बाद से अभिभावकों में इसे लेकर काफी आक्रोश है. अभिभावकों का कहना है कि इस घटना को अंजाम देने वालों के जल्द से जल्द सजा दी जाए साथ ही स्कूल मैनेजमेंट के साथ-साथ स्कूल सीसीटीवी की भी जांच की जाए.