MP News: जमानत पर छूटे आसाराम इंदौर में दे रहे प्रवचन, आरती उतार रहे लोग! आश्रम में एंट्री के बने नियम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2656307

MP News: जमानत पर छूटे आसाराम इंदौर में दे रहे प्रवचन, आरती उतार रहे लोग! आश्रम में एंट्री के बने नियम

Asaram Bapu Case Latest Update: रेप केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम बापू जमानत पर बाहर आए हैं. वह इंदौर स्थित आसाराम आश्रम पहुंचे हैं. जहां हजारों की संख्या में उनके समर्थक पहुंचे हैं. 

MP News: जमानत पर छूटे आसाराम इंदौर में दे रहे प्रवचन, आरती उतार रहे लोग! आश्रम में एंट्री के बने नियम

Asaram Bapu Indore Ashram News: नाबालिग और महिला से रेप केस मामले में आसाराम बापू आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम को 31 मार्च तक मेडिकल ग्राउंड पर जमानत दी है. जमानत पर आसाराम जेल से बाहर आए हैं. जेल से निकलने के बाद आसराम इंदौर के आश्रम में पहुंचे हैं. यहां वे अपने समर्थकों से मिल रहे हैं और खुलकर बातचीत कर रहे हैं. आसाराम के समर्थक उनके प्रवचन सुनने आश्रम पहुंच रहे हैं.

आश्रम में एंट्री के बने नियम

आसाराम बापू जमानत मिलने के बाद इंदौर के आश्रम पहुंच हैं. आरोप है कि कोर्ट से मिली जमानत की शर्तों का उन्होंने उल्लंघन किया है. यही नहीं वे आश्रम में प्रवचन भी कर रहे हैं. उनके प्रवचन को सुनने के लिए समर्थकों की भीड़ आश्रम में पहुंच रही है. आश्रम में एंट्री से पहले सेवादार लोगों से मोबाइल और स्मार्ट वॉच जमा करवा रहे हैं. बताया जा रहा है कि एक हजार से अधिक समर्थक उनका प्रवचन सुनने आश्रम पहुंचे हैं. 

आरती उतार रहे लोग

आसाराम का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे सामूहिक रूप से भक्तों मुलाकात करते नजर आ रहे हैं. कुछ दिन पहले ही आसाराम अस्पताल में चेकअप के लिए गए थे. वहीं, आसाराम बापू के आरती उतारने का भी वीडियो सामने आया है. जिसमें कार में बैठे आसाराम बापू को उनके भक्त आरती उतार रहे हैं. आरती उतारने का वीडियो उस वक्त का बताया जा रहा है. जब आसाराम मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल गए थे.

इंदौर के जिस आश्रम में प्रवचन देने का वीडियो सामने आया है, यह वही आश्रम है, जहां से आसाराम बापू की गिरफ्तारी हुई थी. कोर्ट द्वारा आसाराम बापू को किसी से मिलने और प्रवचन करने पर प्रतिबंध लगाया था. वहीं, अब यह वीडियो सामने आने के बाद उन पर कोर्ट के नियमों का उल्घंन करने का आरोप लग रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद ऐसा दावा किया जा रहा कि आसाराम अपने आश्रम में प्रवचन दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Train Cancel: श्रद्धालुगण ध्यान दें, छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें 26 फरवरी तक कैंसिल, देखिए लिस्ट

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news