PM Kisan की आने वाली है 11वीं किस्त, लेकिन इस जिले में अचानक बढ़े फर्जी किसान!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1200656

PM Kisan की आने वाली है 11वीं किस्त, लेकिन इस जिले में अचानक बढ़े फर्जी किसान!

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त की तारीख नजदीक आ रही है.  सरकार जल्द ही किसानों के खाते में पीएम किसान निधि के 2000 रुपये ट्रांसफर कर सकती है.

PM Kisan की आने वाली है 11वीं किस्त, लेकिन इस जिले में अचानक बढ़े फर्जी किसान!

बलरामपुर: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त की तारीख नजदीक आ रही है.  सरकार जल्द ही किसानों के खाते में पीएम किसान निधि के 2000 रुपये ट्रांसफर कर सकती है. ऐसे में सभी किसानों की निगाहें इस पर हैं, वहीं छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के राजपुर में पीएम किसान सम्मान निधि में किसानों की संख्या अचानक काफी बढ़ गई है. कृषि विभाग के अधिकारी अब उनका नाम लिस्ट से हटाने में जुटे हुए है.

लद्दाख में शहीद हुए 7 जवानों में से एक बैतूल जिले का सपूत, आज पहुंचेगा पार्थिव शरीर

6 हजार किसानों की संख्या बढ़ गई
गौरतलब है कि पीएम किसान सम्मान निधि में किसानों को 6 हजार की राशि मिलने वाली है और राजपुर में कृषि विभाग के पास जब क्षेत्र के किसानों की लिस्ट आई तो उसमें लगभग 6 हजार किसानों की संख्या बढ़ी हुई प्राप्त हुई. मामले में अब कृषि विभाग के अधिकारी ने कहा कि किसानों के नाम का भौतिक सत्यापन कर जांच की जा रही और लिस्ट में पाए गए फर्जी किसानों  का नाम विलोपित किया जा रहा है.

सॉफ्टेवयर की गलती से हुआ!
विभाग के अधिकारी ने बताया कि शायद सॉफ्टवेयर की गलती के कारण दूसरे जिले के किसानों का नाम दिखा रहा होगा , लेकिन फर्जी किसानों का नाम लिस्ट में कैसे आया अब इसकी जांच भी की जा रही है और अन्य जिले के किसानों का नाम विलोपित (हटाया)  जा रहा है.

MP में मिला 'बम' का पेड़! फलों को जमीन पर पटकने से हो रहे ब्लास्ट

पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
- पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
- पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
- पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
- पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
- ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in

Trending news