chhattisgarh news-बलरामपुर में अस्पताल में जांच के दौरान 10वीं की छात्रा 6 महीने की गर्भवती होने का खुलासा हुआ. छात्रा की बार-बार तबीयत बिगड़ने के बाद जांच के लिए अस्पताल भेजा गया और जांच कराई गई.
Trending Photos
chhattisgarh news hindi-छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 10वीं का छात्रा 6 महीने की प्रेग्नेंट है. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब छात्रा की तबीयत बिगड़ने के बाद जांच के लिए अस्पताल भेजा गया और जांच कराई गई. बताया जा रहा है कि, नाबालिग छात्रा का एक युवक से अफेयर था.
इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 19 साल के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रेमी के साथ बने थे संबंध
जानकारी के अनुसार, पहाड़ी कोरवा कन्या शिक्षा परिसर में रहकर कक्षी दसवीं में पढ़ने वाली 16 साल की छात्रा का 19 साल के युवक के साथ अफेयर था. जब छात्रा गांव गई थी इसी दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने. गांव से छात्रा वापस पहाड़ी कोरवा कन्या शिक्षा परिसर लौट गई. कुछ दिनों बाद उसकी तबीयत बार-बार बिगड़ने लगी.
जांच के दौरान हुआ खुलासा
छात्रा के बार-बार तबीयत बिगड़ने लगी तो हॉस्टर की अधीक्षिका ने उसे जांच के लिए हॉस्पिटल भेजा. डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला कि वह 6 महीने की गर्भवती है. इस मामले का खुलासा होने पर छात्रा ने युवक के साथ अफेयर होने की बात बताई. वहीं इसका खुलासा होने पर महिला एवं बाल विकास, बाल कल्याण समिति (CWC) के दखल के बाद राजपुर पुलिस ने मामले में रेप का अपराध दर्ज किया है.
पॉक्सो एक्ट के तहत हुआ मामला दर्ज
परिजनों ने बलरामपुर महिला एवं बाल विकास, बाल कल्याण समिति से इसकी शिकायत की. CWC के बसंत मिंज ने बताया कि 6 दिन पहले इसकी शिकायत मिली थी. बाल कल्याण समिति ने छात्रा का बयान दर्ज किया.बयान के आधार पर CWC की ओर से FIR दर्ज करने के लिए आवेदन राजपुर थाना प्रभारी को भेजा गया. राजपुर पुलिस ने छात्रा के परिजनों को थाने बुलाया और मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 376, पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत केस दर्ज किया.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
राजपुर थाना प्रभारी चंदन सिंह ने बताया कि, छात्रा के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बताया कि, कुछ सालों से छात्रा के साथ उसका अफेयर चल रहा था. छात्रा जब गांव गई हुई थी, तब दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने थे.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!