mp news-रतलाम में हत्या के आरोपी ने थाने में खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. आग बुझाने में 4 पुलिसकर्मियों के हाथ झुलस गए, गंभीर हालत में युवक को इंदौर में भर्ती कराया गया है.
Trending Photos
madhya pradesh news-मध्यप्रदेश के रतलाम पुलिस में उस वक्त हड़कंप मच गया ,जब देर रात थाना दीनदयाल नगर में एक पुराने हिस्ट्रीशीटर और हत्या के आरोप में 10 साल की सजा के आरोपी ने खुद पर पेट्रोल डालकर थाने के अंदर आग लगी ली. आग का गुबार देख पुलिसकर्मी दौड़ पड़े और आग बुझाकर युवक की जान बचाई. आग बुझाने के दौरान 4 पुलिसकर्मियों के हाथ भी झुलस गए.
आनन फानन में पुलिस ने झुलसे हुए युवक को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज भेजा गया. लेकिन गंभीर हालत के कारण झुलसे युवक अजय को इंदौर रेफर किया गया है.
नशे की हालत में था युवक
घटना शुक्रवार रात करीब 12 बजे की है. अजय पंवार (35) नशे की हालत में डीडी नगर पुलिस थाने में पहुंचा, वह पहले से ही खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आया था. अजय कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बनाने लगा. थाने में मौजूद पुलिसकर्मी उसे समझा रहे थे इसी दौरान शोर-शराबा करते हुए उसने माचिस जलाकर खुद को आग के हवाले कर दिया. इस घटना में वह 50 प्रतिशत तक झुलस गया.
पुलिसकर्मियों के झुलसे हाथ
युवक के खुद को आग लगाते ही थाने में हड़कंप मच गया. थाने में मौजूद पुलिसकर्मी आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े. आग बुझाने में हेड कॉन्स्टेबल राजेंद्र मेवाड़ा, कॉन्स्टेबल राकेश, एएसआई मुरली मकवाना और पुलिसकर्मी जगदीश के हाथ झुलस गए. युवक को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है, वहां उसका इलाज जारी है. फिलहाल एसपी अमित कुमार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
हत्या का आरोपी है अजय
पुलिस के अनुसार, अजय पंवार शहर में एक ऑटो चालक की हत्या का आरोपी है. इस मामले में कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. कुछ दिन से वह जमानत पर था. इसी मामले में 9 जनवरी को गवाहों के खिलाफ वह मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज करवा चुका है. उसने शिकायत में बताया था कि 28 दिसंबर को गवाहों ने उससे मारपीट की थी. उसकी शिकायत पर पुलिस ने ईश्वर नगर के रहने वाले करण कटारा, राहुल कटारा, मुकेश कटारा, कला कटारा, अनीता कटारा, विकास पोरवाल और आयन के खिलाफ केस दर्ज किया था. युवक थाने पहुंचकर इस मामले में मारपीट करने वाले गवाहों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहा था.
यह भी पढ़े-'तुमको पटवारी बनाऊंगी...मैं टीचर बन जाऊंगी', पति को हसीन सपने दिखाकर पत्नी ने कर दिया बड़ा कांड
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!