विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे व्यक्तिगत तौर पर निराशा होगी, यदि 2 तिहाई से कम सीटें आएंगी.
Trending Photos
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है. टी एस सिंहदेव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में यदि 2 तिहाई से कम सीटें आएंगी, तो उन्हें व्यक्तिगत तौर पर निराशा होगी.
बीजेपी पर साधा निशाना
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के साथ छत्तीसगढ़ में भी बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसे लेकर टीएस सिंह देव ने कहा कि अब देखिए बीजेपी ने चुनाव से पहले ही लिस्ट जारी कर दी, और नेताओं-कार्यकर्ताओं की नाराजगी सामने आने लगी है.
15 साल पर भारी 5 साल
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की दोबारा सरकार बन रही है. काम भी राज्य में बहुत हुआ है, जिसे लोगों ने देखा भी हैं. जब पत्रकार ने उनके पूछा कि 15 साल या 5 साल क्या बेहतर तो उन्हें 5 साल को बेहतर बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने काम किया है, छत्तीसगढ़ के लोगों को एक पहचान दी है. इन दोनों मुद्दों को लेकर आम जनता के बीच हम जाएंगे.
MP News: इंदौर में खलिस्तानी समर्थक! भारी मात्रा में हथियार बरामद, बिश्नोई गैंग से भी कनेक्शन
2 तिहाई से कम तो होगी नाराजगी
टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मुझे व्यक्तिगत तौर पर निराशा होगी, यदि 2 तिहाई से कम सीटें आएंगी. 75 पार कहने की बात है लेकिन 60 सीट आना चाहिए. बहुमत से जीतना ऊपर हो, उतना अच्छा है. वहीं उन्होंने मतदाताओं को लेकर कहा कि जिसे भी मत देना है, उसे क्लियर मत दें, ताकि बीच के लोगों को सरकार गिराने का मौका न मिले.
दो तिहाई बहुमत ना आने के सवाल पर टीएस सिंहदेव ने कहा- प्रजातंत्र में कुछ भी हो सकता है. मतदाता के निर्णय का पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता, ये मतदाताओं का अपमान होगा. अगर हम इस बारे में कुछ भी कहें.
रिपोर्ट- शैलेंद्र सिंह ठाकुर