Assembly Election 2023: हाल में ही बीजेपी छोड़कर कांग्रेस (Congress) में शामिल हुए आदिवासी नेता नंद कुमार साय (Nand Kumar Sai) ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही बीजेपी (BJP) के कई बड़े नेता कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं. इसके अलावा कहा कि भाजपा को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में जिस रूप में होना चाहिए वह नहीं है.
Trending Photos
BJP Leaders Will Join Congress: दिग्गज आदिवासी नेता नंदकुमार साय (Nandkumar Sai Big statement) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैं किसी से नहीं कह रहा कि बीजेपी (BJP) में आओ लेकिन कुछ भाजपाई खुद मुझे फोन कर रहे हैं. जल्द ही कुछ और भाजपा नेता कांग्रेस (Congress) का दामन थाम सकते हैं. साथ ही ओम माथुर (Om Mathur)के दौरे पर नंदकुमार साय ने कहा यहां भाजपा की स्थिति पहले जैसी दिखाई नहीं दे रही है. भाजपा को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में जिस रूप में होना चाहिए वह नहीं है. भाजपा क्या करेगी उसके कार्यकर्ता और नेता ही बताएंगे. जैसे सक्रियता विपक्ष की होनी चाहिए वह नहीं है. कुछ लोग इस बारे में मुझसे फ़ोन पर बात करते हैं.
नंदकुमार साय ने CSIDC का अध्यक्ष पद मिलने की चर्चाओं पर कहा कि कांग्रेस में मेरी जिम्मेदारियां क्या होगी ये समय ही बताएगा. कोई बड़ा पद और दायित्व मिले इसके लिए मैं कांग्रेस में नहीं आया. बीजेपी में मेरी भूमिका खत्म हो गई थी इसलिए कांग्रेस में आया. उन्होंने कहा मैं किसी बीजेपी नेता से नहीं कह रहा कांग्रेस में आओ. कुछ लोग मुझसे फ़ोन पर बात कर रहे हैं. संभावना है आने वाले दिनों में कुछ और भाजपाई कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.
कर्नाटक पर बोले
हाल ही में कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद से छत्तीसगढ़ में भी हलचल तेज हो गई है. इसे लेकर भी नंदकुमार साय ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा था 'अब पीएम नरेंद्र मोदी का जादू खत्म हो चुका है, जनता जाग चुकी है. हिमाचल प्रदेश के बाद कर्नाटक में कांग्रेस की जीत से ये साबित हो गया है कि अब बीजेपी की दाल नहीं गलने वाली है'.
हाल में ही ज्वाइन की थी पार्टी
नंद कुमार साय को आदिवासी समाज का काफी बड़ा चेहरा माना जाता है. हाल में ही उन्होंने बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी. उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन करते हुए भाजपा पर उपेक्षा का आरोप लगाया था. बता दें कि नंद कुमार साय पीएम मोदी के चहेतों में गिने जाते थे. लेकिन उनके पार्टी छोड़ने के बाद तरह - तरह की बातें हो रही थी. इसी बीच उन्होंने एक और बड़ा बयान देकर सूबे की सियासत में हलचल मचा दी है.