छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जज बोले- पॉपुलेशन है तब तक जेलों में भीड़ आती रहेगी...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1396508

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जज बोले- पॉपुलेशन है तब तक जेलों में भीड़ आती रहेगी...

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी ने रायपुर सेंट्रल जेल में प्रदेश के पहले राज्य स्तरीय वृहद जेल लोक अदालत का शुभारंभ किया. इस राज्य स्तरीय वृहद जेल लोक अदालत में विचाराधीन बंदियों के प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जज बोले- पॉपुलेशन है तब तक जेलों में भीड़ आती रहेगी...

सत्य प्रकाश/रायपुर: छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी ने रायपुर सेंट्रल जेल में प्रदेश के पहले राज्य स्तरीय वृहद जेल लोक अदालत का शुभारंभ किया. इस राज्य स्तरीय वृहद जेल लोक अदालत में विचाराधीन बंदियों के प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा. जस्टिस गौतम भादुड़ी ने यहां नशे और बढ़ती पॉपुलेशन को लेकर बात कही है.

बता दें कि इस राज्य स्तरीय वृहद जेल लोग अदालत में सीजेएम, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के न्यायालय में लंबित मामलों का निराकरण किया जाएगा.

कपास की फसल के बीच उगा लिए गांजे के हजार पौधे, पुलिस ने ऐसे पकडे़

पॉपुलेशन बढ़ेगा तो क्राइम बढ़ेगा
जेलों में कैदियों की भीड़ पर जस्टिस गौतम भादुड़ी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जब तक पॉपुलेशन है तब तक जेलों में भीड़ आती रहेगी. क्योंकि पॉपुलेशन बढ़ेगा तो क्राइम भी बढ़ेगा. नये बैरक बनाने के काम चल रहे हैं. सौ फीसदी पॉपुलेशन बढ़ेगा तो क्राइम बढ़ेगा.

एजुकेशन से जाएगा नशा
नशे की लत के रोकथाम को जस्टिस ने कहा कि नशा एजुकेशन से ही जायेगा. नशे से पहले ही एजुकेट करना जरूरी है.

लोक अदालत को लेकर कहा-
ऐसे कैदी जो जमानत होने के बाद भी जेल में हैं, जिनकी उम्र 65 से ज्यादा है. जिनका ट्रायल खत्म होने वाला है. ऐसे कैदी बगैर किसी कारण जमानत होने के बाद भी जेल में रहते हैं. वे जमानत प्रस्तुत नहीं कर पाते. इसका बड़ा कारण होता है कि कोर्ट से जो जमानत का ऑर्डर आता है, तो उन्हें या परिवारजनों को पता ही नहीं रहता है. जेल में ओवर क्राउडिंग को इससे कम करने में मदद मिलेगी. छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य जिसने ऐसा स्टेप लिया. इसका उद्देश्य कैदियों के मानव अधिकार की रक्षा है. ओवर क्राउड से उनके मानव अधिकर का हनन होता है.

Trending news