MP बोर्ड ने बदली 10वीं-12वीं परीक्षा की तारीख, 19 मार्च को होने वाले पेपर अब इस दिन होंगे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2615767

MP बोर्ड ने बदली 10वीं-12वीं परीक्षा की तारीख, 19 मार्च को होने वाले पेपर अब इस दिन होंगे

MP Board:  एमपी बोर्ड ने हाई स्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षा के टाइम टेबल में बदलाव किया है.विज्ञान और अन्य कुछ विषयों की परीक्षाओं की तारीखें आगे बढ़ा दी गई हैं.

 

MP बोर्ड ने बदली 10वीं-12वीं परीक्षा की तारीख, 19 मार्च को होने वाले पेपर अब इस दिन होंगे

MP BOARD EXAM TIME TABLE CHANGE: मध्य प्रदेश के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. बता दें कि एमपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथि यानी टाइम टेबल में बदलाव किया है. अब 19 मार्च को होने वाली दोनों परीक्षा 21 मार्च को होगी. इस बदलाव में 10वीं के विज्ञान विषय के पेपर के साथ-साथ 12वीं के NSQF (नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क) और  शारीरिक शिक्षा के पेपर भी शामिल हैं. एमपी बोर्ड ने अपना संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है जिसमें इन बदलावों की पुष्टि की गई है. छात्रों को अब इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए कुछ अतिरिक्त समय मिलेगा.

यह भी पढ़ें: MP में फिर बढ़ेगी ठंड! भोपाल में सर्द हवाओं से गिरेगा पारा, जानें ताजा अपडेट

MP बोर्ड ने बदली 10वीं-12वीं की परीक्षा की डेट
दरअसल, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने होली के त्यौहार के चलते कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम में बदलाव किया है. बोर्ड ने टाइम टेबल को आगे बढ़ाते हुए रंग पंचमी के दिन का पेपर बदल दिया है. अब पेपर 19 मार्च की जगह 21 मार्च को होगा. कक्षा 10वीं के विज्ञान विषय और कक्षा 12वीं के एनएसक्यूएफ विषय और शारीरिक शिक्षा की परीक्षा तिथियां अब 19 मार्च की जगह 21 मार्च को होंगी.

21 मार्च को होगी परीक्षा 10वीं की परीक्षा
पहले जारी टाइम टेबल के अनुसार 10वीं की विज्ञान विषय की परीक्षा 19 मार्च को होनी थी लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है. नए समय के अनुसार 10वीं की विज्ञान विषय की परीक्षा 21 मार्च 2025 को होगी.

यह भी पढ़ें: भोपाल में रातों-रात फिर बढ़ गए सोने-चांदी के दाम, अचानक आया उछाल, जानें रेट

12वीं की परीक्षा भी 21 मार्च को
इसी तरह 19 मार्च को होने वाली 12वीं की परीक्षा भी रद्द कर दी गई है. अब 19 मार्च को होने वाली परीक्षा 21 मार्च को होगी. बता दें कि पहले 12वीं की शारीरिक शिक्षा और नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के सभी विषयों की परीक्षा 19 मार्च 2025 को होनी थी. 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news