Gambling like Casinos: बिलासपुर में विदेशी स्टाइल का जुआ, फड़ में क्वाइन से लग रहा था दांव
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1397289

Gambling like Casinos: बिलासपुर में विदेशी स्टाइल का जुआ, फड़ में क्वाइन से लग रहा था दांव

gambling like Casinos in bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पुलिस ने जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. शहर के सिरगिट्टी इलाके में कार्रवाई करते हए पुलिस की एंटी साइबर एंड क्राइम यूनिट लोगों को गिरफ्तार किया है. यहां कैसिनो की तर्ज पर जुएं का खेल चल रहा था.

Gambling like Casinos: बिलासपुर में विदेशी स्टाइल का जुआ, फड़ में क्वाइन से लग रहा था दांव

bilaspur gambling: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी कहलाने वाला बिलासपुर इन दिनों गैर कानूनी काम और अपराधों को लेकर काफी चर्चा में रहता है. ताजा मामला यहां के सिरगिट्टी इलाके से आया है, जहां बिलासपुर पुलिस की एंटी साइबर एंड क्राइम यूनिट ने जुए के खिलाफ कार्रवाई कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने 27 हजार 900 नगदी बरामद किए हैं.

कैसिनो की तर्ज पर जुएं का खेल
ये खेल बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाइवे पर सिरगिट्टी क्षेत्र स्थित होटल पैट्रिशियन के मोतीमहल रेस्टोरेंट में चल रहा था. पुलिस को इसकी सूचना मिली तो टीम बनाकर होटल में धावा बोला गया. वहीं पहुंचने पर पुलिस ने देखा की होटल के अंदर महानगरों के कैसिनो की तर्ज पर जुएं का खेल चल रहा था. पुलिस के वहां पहुंचने से अफरा-तफरी मच गई. इतने में टीम ने 5 लोगों को हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़ें: बाप ने क‍िया 2 मासूम बेट‍ियों का यौन शोषण, घर छोड़कर जा चुकी थी पत्‍नी!

पुलिस ने पकड़े 5 आरोपी
मौके से पुलिस टीम ने वहां से पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में 32 साल का हेमंत साहू, 31 साल का अंकित जायसवाल, 31 साल का अजित त्रिवेदी निवासी करबला, 24 साल का अनिकेत केरकेट्टा निवासी देवी नगर और 33 साल का लक्ष्मण धुरी निवासी सरकंडा शामिल हैं. इन्हें सिरगिट्टी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है.

वीडियो देखें: काला सूट पहन सपना चौधरी ने की ऐसी कैटवॉक, बार-बार रील देख रहे हैं लोग

जांच में जुटी पुलिस
अब पुलिस मामले की जांच में लगी है. साथ ही संभावना जताई जा रही है कि होटल संचालक पर भी कार्रवाई की जाएगी, जिसके जानकारी में ये सब कांड चल रहा था. फिलहाल आरोपियों को कोर्ट में पेश कर होटल संचालक का पक्ष जानने की कोशिश की जा रही है. क्या उनके होटल में ये सब उनकी जानकारी में चल रहा था या से यहां के कर्मचारियों का काम था.

होटल संचालक लेता था पैसे?
जानकारी के अनुसार इस होटल में जुएं का फड़ काफी लंबे समय से चल रहा था. इसके लिए होटल को मोटी रकम दी जाती थी. हालांकि इस बारे में पुलिस की ओर से अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है. होटल संचालक की संलिप्तता के बारे में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Trending news