India New Zealand Cricket Match: न्यूजीलैंड टीम ने आज न्यूजीलैंड और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच होने वाले दूसरे वनडे मैच की तैयारियों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी तैयारियों की जानकारी दी. इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम ने प्रदेश के लोगों को जय जोहार छत्तीसगढ़ भी कहा.
Trending Photos
IND vs NZ 2rd ODI Update: कल यानी 21 जनवरी न्यूजीलैंड और भारतीय क्रिकेट टीम (IND vs NZ series) का दूसरा एकदिवसीय वनडे मैच है. इस मैच को लेकर क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं.साथ ही प्रदेश की जनता भी इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रही है और इंतजार करने की वजह यह है कि यह वनडे मैच रायपुर में हो रहा है. आज न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने दूसरे मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कांफ्रेंस में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने कहा कि हम चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ के ज्यादा से ज्यादा लोग ये मैच देखने आएं और उन्होंने जय जौहर छत्तीसगढ़ भी कहा.
'जय जोहार छत्तीसगढ़': मिचेल सेंटनर
दरअसल, 21 जनवरी को होने वाले ODI को लेकर न्यूज़ीलैंड की टीम ने आज प्रेस कांफ्रेंस की.प्रेस कांफ्रेंस के दौरान टीम के स्टार खिलाड़ी मिचेल सैंटनर (New Zealand's star player Mitchell Santner) ने कहा कि मैच के लिए टीम पूरी तरह से तैयार है. वहीं ज़ी मीडिया के सवाल के जवाब में मिचेल सैंटनर ने कहा कि हम चाहते हैं छत्तीसगढ़ के लोग इस मैच को देखने आएं और छत्तीसगढ़ियों को कहा -'जय जोहार छत्तीसगढ़'.
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ series) के बीच दूसरा वनडे कल यानी 21 जनवरी को रायपुर में खेला जाएगा. वहीं इस सीरीज का तीसरा वनडे इंदौर ( Indore Holkar Cricket Stadium Indore)में 24 जनवरी को होगा.
भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), श्रीकर भरत (विकेटकीपर) युजवेंद्र चहल, ईशान किशन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, रजत पाटीदार, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, सू्र्यकुमार यादव.
न्यूजीलैंड टीम:
टाम लाथम (कप्तान) फिन एलन, डग ब्रासवेल, माइकल ब्रासवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कांवे (विकेटकीपर), जैकब टफी, लाकी फर्ग्युसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, हेनरी शिप्ले, ईश सोढी.