MPCG News Live Today: मुरैना में पटाखा गोदाम में विस्फोट, चार लोगों की मौत, चार लोगों की हालत गंभीर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1402868

MPCG News Live Today: मुरैना में पटाखा गोदाम में विस्फोट, चार लोगों की मौत, चार लोगों की हालत गंभीर

MPCG Live News: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की हर बड़ी खबर की जानकारी आपको हमारे लाइव ब्लॉक में सबसे पहले मिलेगी. आज की सभी बड़ी खबरों के के लिए देखिए Zee mpcg.

MPCG News Live Today: मुरैना में पटाखा गोदाम में विस्फोट, चार लोगों की मौत, चार लोगों की हालत गंभीर
LIVE Blog

MPCG Live News: मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि आज के वक्त में सभी को हर खबर जल्द चाहिए होती है, आज के जमाने में हर आदमी को बहुत ही सुपर फास्ट होना पड़ता है. इसलिए पल-पल की अपडेट को जानना बहुत जरूरी है और आप पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहे हैं. आपके राज्य और जिले से जुड़ी हर राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों के लिए देखते रहें ज़ी एमपीसीजी (Zee mpcg.com)

20 October 2022
22:08 PM

रेडी टू ईट मामले में 21 और 22 नवंबर को होगी अंतिम सुनवाई
रेडी टू ईट को सेंट्रलाइज्ड किए जाने के खिलाफ महिला स्व सहायता समूह द्वारा हाईकोर्ट में दायर की गई 287 याचिकाओं को सिंगल बेंच द्वारा खारिज कर दिया गया था, सिंगल बेंच के निर्णय को चुनौती देते हुए चीफ जस्टिस के डीवीजन बेंच में अपील की गई है. अब स्वसहायता समूहों की अपील पर 21 और 22 नवंबर को अंतिम सुनवाई होगी.

21:43 PM

सुअर पालकों के बीच हुई लड़ाई
शहर के थाना माधवनगर क्षेत्र अंतर्गत उड्यन मार्ग समीप गुरुवार दोपहर वाल्मीकि नगर निवासी नीलेश उर्फ नीलू संगत नामक युवक को पंचमपुरा निवासी अज्ञात लोगो ने गोली मारी दी. युवक नीलेश को गोली सीधे पैर की पिंडी में लगी है. वहीं उसका उपचार निजी अस्पताल में जारी है. घायल युवक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पंचमपुरा निवासी कुछ सुंवर पालको ने कई दिनों से परेशान कर रखा है.

21:00 PM

बलरामपुर जिले के 1180 सहायक शिक्षक (एलबी) के हेडमास्टर पद पदोन्नति आदेश को कलेक्टर ने निरस्त कर दिया है.

20:29 PM

लोकायुक्त ने की कार्रवाई
मध्यप्रदेश के मंदसौर में लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव को 10000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा. बोतलगंज पंचायत सचिव शंभू सिंह चौहान मकान बनाने की स्वीकृति के एवज में आवेदक मुबारिक से 30,000 की रिश्वत की मांग कर रहा था. जिस की किश्त ₹10000 लेते हुए लोकायुक्त उज्जैन ने आरोपी को आज शाम को गिरफ्तार किया

20:28 PM

सब्जी खरीदते दिखे प्रदेश खाद्य मंत्री 
प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत इन दिनों सरगुजा दौरे पर हैं. इस दौरान उनका देसी अंदाज देखने को मिला. जहां उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र साप्ताहिक बाजार बतौली में घर के लिए सब्जियां खरीददारी हुए दिखे. उन्होंने कहा कि पुराने दिनों को याद करने का यह अनोखा तरीका है. जब कांग्रेस के नेता फिर विधायक फिर मंत्री बनने के बाद भी मौका मिलता है तो बाजार में सब्जी खरीदारी करने पहुँच जाते है.

19:47 PM

छत्तीसगढ़ में शख्स पर जानलेवा हमला
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में ढ़ाबा संचालक और उसके पिता पर मामूली विवाद को लेकर जानलेवा हमला करने का दिल दहला देने का ताजा मामला सामने आया है. ये वीडियो साउथ फ़िल्म के एक्शन शूट से कम नहीं है, वायरल वीडियो में आदतन बदमाश लाठी, डंडा और चाकू लेकर प्राणघातक हमला करने के लिए ढाबा संचालक सौरभ मौर्य और उसके पिता रमेश मौर्य पर ताबड़तोड़ टूट पड़े.

19:45 PM

ग्वालियर में सैनिक की पत्नी से रेप
ग्वालियर में सैनिक की पत्नी के साथ दुष्कर्म के बाद अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है.. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

19:39 PM

Durg Latest News:दुर्ग के अमलेश्वर में ज्वेलरी संचालक की चाकू मारकर हत्या का मामला सामने आया है.लूट की नियत से अज्ञात आरोपी ज्वेलरी शॉप मे घुसे थे.दुकानदार का नाम सुरेंद्र सोनी बताया जा रहा है. 

19:12 PM

बिलासपुर:छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में ढ़ाबा संचालक और उसके पिता पर मामूली विवाद को लेकर जानलेवा हमला करने का दिल दहला देने का ताजा मामला सामने आया है.

 

18:48 PM

दुर्ग जिले के अमलेश्वर से बड़ी खबर. दिन-दहाड़े सराफा दुकान में धावा बोलकर दुकान संचाल की हत्या. ताबड़तोड़ गोलियां दाग कर की हत्या. घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने.

 

18:16 PM

UK PM Liz Truss: यूके पीएम लिज़ ट्रस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

17:45 PM

Gwalior News:क्राइम ब्रांच ने फर्जी मेट्रोमोनियल कॉल सेंटर का किया पर्दाफाश. कॉल सेंटर संचालक और महिला मैनेजर को ने किया गिरफ्तार.

 

17:11 PM

Morena Latest News:मुरैना हादसे में घायलों को एंबुलेंस तक नहीं मिली. उनके परिजन उन्हें मोटरसाइकिल से इलाज के लिए ग्वालियर ले आए.हादसे में घायल हुए 3 लोगों का ग्वालियर में इलाज चल रहा है.

 

16:45 PM

Chhatarpur News: छतरपुर में भूमाफियाओं पर मामा का बुलडोजर कहर बनकर टूटा.आज छत्रसाल नगर में कारवाई करते हुए प्रशासन की टीम ने तीस लाख की पांच एकड़ जमीन अतिक्रमण से मुक्त करा ली है.

 

16:27 PM

Raigarh Latest News: प्राइवेट स्कूलों के आंदोलन का असर
- RTE की फीस को लेकर शिक्षा विभाग ने जारी किया फंड.
- स्कूल शिक्षा विभाग ने 2020-21 ने 116 करोड़ों राशि की स्वीकृत.
- राशि को जल्द स्कूलों में राशि हस्तांतरित करने के निर्देश .
- 22 जिला शिक्षा केंद्रों के खाते में जिलेवार राशि की जाएगी ट्रांसफर.
- बचे हुए जिलों में जल्द जारी करने की शिक्षा विभाग ने कही बात.
- प्राइवेट स्कूलों ने दिवाली से पहले RTE की फीस देने को लेकर किया था आंदोलन.

 

 

16:00 PM

Durg Latest News: सराफा व्यवसाई की दिन दहाड़े हत्या कर हुई दुकान से लूट.दुकान में घुसकर आरोपियों ने घटना को दिया अंजाम.घटना में 2 से 3 आरोपियों के शामिल होने का अनुमान.त्योहारी सीजन में घटना होने से पुलिस की कार्यशैली में उठे मृतक का नाम सुरेंद्र सोनी.अमलेश्वर थाना क्षेत्र की घटना,पुलिस जांच में जुटी.

 

15:40 PM

Bilaspur News: रतनपुर मार्ग हादसा.तेज रफ्तार ट्रेलर के चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत.बाइक सवार दो अन्य घायल.कोनी थाना क्षेत्र के सेंदरी मोड़ के पास हुआ हादसा.

 

15:18 PM

Jabalpur Latest News: जबलपुर के तुलाराम चौक स्थित बाजार में आज एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई.जिसके बाद 3 घंटे की मशक्कत के बाद दुकान में लगी आग को बुझाया गया.

 

15:00 PM

Sheopur News: श्योपुर पुलिस कार्रवाई. ट्रक से मुरैना पहुंचाया जा रहा 400 बोरी सरकारी गेहूं जब्त.मौके से दो आरोपितों को भी हिरासत में लिया गया.

 

14:23 PM

एमपी के कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट

मध्य प्रदेश के कर्मचारियों और अधिकारियों को सरकार ने दिवाली गिफ्ट दिया है, सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए बताया कि इस बार इस माह का वेतन दीपावली से पहले देने का आदेश जारी कर दिया गया है, 
सभी कर्मचारी साथियों को दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. 

13:26 PM

मुरैना हादसे में चार लोगों की मौत, चार लोगों की हालत गंभीर

मुरैना पटाखा गोदाम में विस्फोट होने की घटना में अब तक चार लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है, मृतकों में एक महिला, एक पुरुष और दो बच्चे शामिल है, जबकि चार लोग गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किए गए हैं, फिलहाल मलबे को हटाने का काम जारी है. 

12:09 PM

MP में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का आज आखिरी दिन 

मध्य प्रदेश में मतदाता सूची में नए मतदाताओं को आज नाम जुड़वाने का आखिरी दिन है, 18 साल उम्र तक के नए मतदाता आज जुड़वा सकेंगे वोटर लिस्ट में नाम. वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का आज आखिरी दिन. ऐसे मतदाता भी अपने नाम जुड़वाने का आवेदन कर सकेंगे जिनका अब तक नाम नहीं जुड़ा. मतदान केंद्रों पर बीएलओ सुबह 10:30 से शाम 5:30 आवेदन लेंगे. 

12:07 PM

भोपाल में आज भी बिजली कटौती 

राजधानी भोपाल में आज भी बिजली की कटौती होगी, 55 मोहल्लों एवं कॉलोनियों में 2 से 6 घंटे तक होगी बिजली, मेंटेनेंस के कारण ज्यादातर इलाकों में इलाकों में 6 घंटे बिजली कटौती. सुबह 9 से दोपहर 3 बजे- खटलापुरा, अहीरपुरा, कोलीपुरा, भोईपुरा, आजाद नगर, रविदास कॉलोनी, सेंटर प्वाइंट, तुलसी बिहार, वल्लभनगर रीगल टाउन, कौशल्या नगर, आकृति ग्रीन, आईबीटी रॉयल, घरौंदा, बीडीए कॉलोनी, मिसरोद फेस वन, राजेंद्र नगर, चांदवड, हिनोतिया, विजयनगर, रुद्राक्ष शिवा, शिवा रॉयल, सुबह 9 से दोपहर 12 बजे, रेतघाट, चौकी तलैया, हाथीखाना, चटाईपुरा, बुधवारा मोतिया पार्क, तर्जुमे वाली मस्जिद के आसपास, मोती मस्जिद के आसपास, नदीम रोड, जहांगीरिया, सुलतानिया रोड, चार बत्ती चौराहा, मछली मार्केट, इतवारा, इस्लामपुरा, कमला पार्क, गिन्नोरी रोड, हमीदिया कॉलेज के आसपास. सुबह 10 से शाम 4 बजे तक त्रिभुवन कॉलोनी फेस 1 और 2, लीला अतुल्यम, कैनाल किनशिप, लाइफ स्टाइल ब्लू, महेन्द्रा अम्पल, शिवा रॉयल, शिवा व्हिस्प्रिन्ग, सागर लाइफ स्टाइल, ओरेकल वैल्यू पैलेस, सलैया, घरोन्दा इलाका और आसपास के क्षेत्र में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी. 

11:05 AM

ग्वालियर में पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तार 

ग्वालियर में एक पटवारी को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, इंद्रमणी नगर में फरियादी सतेन्द्र सिंह की शिकायत पर टीआई राघवेन्द्र सिंह तोमर के नेतृत्व में पहुंची लोकायुक्त टीम ने पटवारी को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है, पटवारी ने जमीन हस्तातंरण के करवाने के लिए पैसे लिए थे. 

10:56 AM

सीएम शिवराज पहुंचे अशोक होटल 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली की अशोक होटल पहुंचे, खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में शामिल हुए सीएम शिवराज, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी मौजूद, एमपी करेगा इस बार खेलो इंडिया गेम्स की मेजबानी. 

10:55 AM

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की अहम बैठक 

छत्तीसगढ़ में आज भाजपा की अहम बैठक होगी, रायपुर में बीजेपी कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल की मौजूदगी में हो रही बैठक. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे, धरमलाल कौशिक सहित तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद. मिशन 2023 के लिहाज से अहम चर्चा. आगामी विभिन्न आंदोलनों के क्रियान्वयन की बन रही रूपरेखा.

10:39 AM

पांचवें खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी करेगा MP

मध्य प्रदेश में पांचवें खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी करेगा, गेम्स का आयोजन प्रदेश के 8 शहरों (भोपाल, इन्दौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मण्डला, महेश्वर और बालाघाट में किया जाएगा. आज सीएम शिवराज दिल्ली में खेल अलंकरण समारोह एवं खेलो इंडिया प्रोग्राम में होंगे शामिल. केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रामाणिक, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मध्यप्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी रहेंगी उपस्थित.

10:15 AM

त्यौहारी सीजन में बिजली कटौती जारी है. दरअसल नए-पुराने शहर ज्यादातर हिस्सों में आज भी बिजली कटौती होगी. 55 मोहल्लों एवं कॉलोनियों में 2 से 6 घंटे तक होगी बिजली कटौती. मेंटेनेंस के कारण ज्यादातर इलाकों में इलाकों में 6 घंटे बिजली कटौती होगी. सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक खटलापुरा, अहीरपुरा, कोलीपुरा, भोईपुरा, आजाद नगर, रविदास कॉलोनी, सेंटर प्वाइंट, तुलसी बिहार, वल्लभनगर रीगल टाउन, कौशल्या नगर, आकृति ग्रीन, आईबीटी रॉयल, घरौंदा, बीडीए कॉलोनी, मिसरोद फेस वन, राजेंद्र नगर, चांदवड, हिनोतिया, विजयनगर, रुद्राक्ष शिवा, शिवा रॉयल इलाकों में बिजली कटौती होगी. 

10:15 AM

आरोपी बिशप पीसी सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. क्रिश्चियन मिशनरी सोसायटी की शासन के नाम दर्ज भूमि से 4 संस्थाओं को कब्जा खाली करने का अपर कलेक्टर न्यायालय ने नोटिस जारी किया गया है. जिसमें चार संस्थाओं सद्भभावना भवन, विकास आशा केंद्र ,भारतीय खाद्य निगम और इंडियन ओवरसीज बैंक को 7 दिन के भीतर कब्जा खाली करने का नोटिस जारी किया गया है. नोटिस में कहा गया है कि अगर 7 दिन के भीतर इन संस्थाओं द्वारा भूमि से कब्जा खाली नहीं किया जाता है तो प्रशासन बल का प्रयोग कर उसे खाली कराएगा.

09:56 AM

जयस की महापंचायत 

धार जिले के कुक्षी में जयस की महापंचायत होगी, जयस की महापंचायत में हजारो लोग होंगे शामिल, बेरोजगारी को लेकर जयस की महापंचायत, आदिवासी अंचल में आदिवासियो का सक्रिय संगठन है जयस डॉ हीरालाल अलावा के नेतृत्व में जयस महापंचायत होगी, मनावर से कांग्रेस के विधायक है डॉ हीरालाल अलावा देशभर के कई हिस्सों से जुटेंगे लोग करीब 20 हजार लोगो के आने की संभावना.

09:40 AM

दिल्ली दौरे पर सीएम बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली के दौरे पपर रहेंगे, सीएम दिल्ली में छत्तीसगढ़ सदन में करेंगे रात्रि विश्राम, कांग्रेस के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से करेंगे मुलाकात, राष्ट्रीय अध्यक्ष से सौजन्य भेंट कर देंगे जीत की बधाई, दिल्ली से हिमाचल प्रदेश जाने की भी संभावना, हिमाचल प्रदेश में प्रत्याशी चयन पर चल रहा है मंथन.  

09:38 AM

मध्य प्रदेश में गुलाबी ठंड की दस्तक

मध्य प्रदेश में गुलाबी ठंड की दस्तक हो गई है, तापमान में गिरावट आने से रात में ठंड बढ़ गई है, पारा 2.3 लुढ़का है, 3 दिन से रात का तापमान लगातार गिर रहा है, कल का तापमान 30.9 पर, वहीं रात का तापमान 17.5 डिग्री दर्ज किया गया है. प्रदेश के उत्तरी हिस्से की दस्तक से बढ़ी ठंड. 

 
08:36 AM

जांजगीर चांपा जिले के दौरे पर सीएम बघेल 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जांजगीर चांपा जिले के दौरे पर रहेंगे, सीएम बघेल लेंगे आज शिवरीनारायण में अधिकारियों की समीक्षा बैठक, पत्रकारों से भी करेंगे प्रेस वार्ता, शिवरीनारायण में विभिन्न विकास कार्यो का करेंगे लोकार्पण और भूमि पूजन, शिवरीनारायण हेलीपैड 12 बजे पाटन के लिए रवाना होंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल.

08:01 AM

मिशन-2023 की तैयारियों में जुटे कमलनाथ 

मुख्यमंत्री कमलनाथ मिशन-2023 की तैयारियों में जुटे हए हैं, कमलनाथ ने अब कमान खुद संभाल ली है, आज छतरपुर जिले के दौरे पर रहेंगे कमलनाथ, कल जबलपुर के दौरे पर थे, सुबह 10:30 बजे छतरपुर पहुंचेंगे कमलनाथ, छतरपुर जिले के बड़ामलहरा में आयोजित होगा कार्यक्रम, सेक्टर-बूथ के पदाधिकरियो के साथ बैठक करेंगे कमलनाथ.

07:39 AM

मध्य प्रदेश में बीजेपी की बड़ी बैठक

मध्य प्रदेश में आज बीजेपी संगठन की बड़ी बैठक होगी, संगठन के बड़े नेता कर तैयार करेंगे विधानसभा चुनाव की रणनीति, बैठक में हारी हुई सीटों पर बीजेपी की टीम करेगी चर्चा. संभावित उम्मीदवारों के नामों पर भी आज ही हो सकती है चर्चा, हारी हुई सीटों की जीत की रणनीति पर होगी चर्चा मीडिया और सोशल मीडिया विभाग की भी होगी बैठक बैठक में बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित प्रदेश पदाधिकारी होंगे शामिल. 

07:36 AM

सीएम शिवराज का दिल्ली दौरा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे, सीएम आज सुबह आठ बजे स्टेट हैंगर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे, दिल्ली में खेलो अलंकरण समारोह और खेलो इंडिया प्रोग्राम की घोषणा में होंगे शामि, इसके बाद अन्य स्थानीय कार्यक्रम में होंगे शामिल रात 9 बजे दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना होंगे सीएम शिवराज. 

Trending news