महादेव एप के मास्टरमाइंड 'सट्टा किंग' ने किया सरेंडर, बड़े नामों का हो सकता है खुलासा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1463394

महादेव एप के मास्टरमाइंड 'सट्टा किंग' ने किया सरेंडर, बड़े नामों का हो सकता है खुलासा

दुर्ग पुलिस ने महादेव सट्टा एप के मास्टरमाइंड सट्टा किंग सतनाम सिंह ने दुर्ग पुलिस के सामने सरेंडर किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.

महादेव एप के मास्टरमाइंड 'सट्टा किंग' ने किया सरेंडर, बड़े नामों का हो सकता है खुलासा

हितेश शर्मा/दुर्ग: महादेव एप ऑनलाइन सट्टे के आरोपियों दुर्ग पुलिस पिछले कुछ दिनों से लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में दुर्ग पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें महादेव एप के लोकल स्तर के मास्टरमाइंड सट्टा किंग सतनाम सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि महादेव आपका लोकल चैनल सतनाम सिंह के जरिए ही पूरे छत्तीसगढ़ सहित महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में फैला हुआ है. फिलहाल पुलिस सतनाम सिंह से पूछताछ कर रही है.

सैकड़ों लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
दरअसल छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से संचालित होने वाले महादेव ऑनलाइन सट्टा एप को लेकर दुर्ग पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश दिल्ली जैसे कई प्रदेशों में भी महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के सैकड़ों लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं अब दुर्ग पुलिस को महादेव ऑनलाइन एप के लोकल स्तर के सट्टा किंग सतनाम सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

जानिए क्या कहा पुलिस अधिकारी ने
दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि महादेव ऐप के आरोपियों से पूछताछ करने पर जामुल निवासी नसीमुद्दीन उर्फ नसीम व शांति नगर निवासी सतनाम सिंह की भी संलिप्तता प्रकरण में होने की जानकारी मिली थी. फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी. फरार नसीम गिरफ्तार किया जा चुका है. सतनाम सिंह की पतासाजी दुर्ग पुलिस द्वारा लगातार देश के विभिन्न राज्यों में दबिश देकर पता तलाश किया जा रहा था, जिससे आरोपी सतनाम सिंह लगातार स्थान परिवर्तन करने अपने परिवार से मिलने जुलने ना आ पाने से अत्यधिक परेशान हो गया था, जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस के अत्यंत दबाव के कारण आरोपी सतनाम सिंह दुर्ग पुलिस के समक्ष सरेंडर करने के लिए विवश हो गया. आरोपी के कब्जे से 02 नग मोबाईल फोन बरामद कर जप्त किया गया है. अग्रिम कार्रवाई में सतनाम सिंह से पूछताछ के बाद ही कई बड़े नाम का खुलासा हो सकता है.

ये भी पढ़ेंः Crime News: इंदौर में दिनदहाड़े महिला की गला रेत कर हत्या, पड़ोसी को भी नहीं लगी भनक

Trending news