Gwalior News: ग्वालियर में 6 साल के मासूम शिवाय के अपहरण मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी भोला गुर्जर को शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. अब तक पांच आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि दो की तलाश जारी है.
Trending Photos
Shivaay Kidnapping Case: मध्य प्रदेश के ग्वालियर के बहुचर्चित शिवाय अपहरण कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस अपहरण की साजिश रचने वाले मुख्य आरोपी को शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी भोला गुर्जर पर पहले से ही हत्या का मामला दर्ज है. इससे पहले बुधवार को एसआईटी ने दो अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों का जुलूस निकाला और उस क्राइम सीन का रिक्रिएट किया, जहां से शिवाय का अपहरण किया गया था.
यह भी पढ़ें: ग्वालियर के बहुचर्चित शिवाय गुप्ता अपहरण में बड़ा खुलासा, पता चला कौन थे किडनैपर
अब तक 5 पकड़े गए, दो की तलाश
इससे पहले एसआईटी ने दो आरोपियों मोनू गुर्जर और भूरा गुर्जर को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों का जुलूस निकाला और घटनास्थल का निरीक्षण कर वहां क्राइम सीन रीक्रिएट किया. एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी भोला गुर्जर पर पहले भी हत्या का मामला दर्ज है. अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि दो की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें: ग्वालियर में फिर 8 साल के बच्चे का अपहरण, वैन से उठाकर भागे किडनैपर, टोल प्लाजा पर छोड़कर हुए फरार
अपहरण कांड में बड़ा खुलासा
बता दें कि इससे पहले पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया था. अपहरण की साजिश बच्चों के मामा और मौसी के परिवार से जुड़े लोगों ने रची थी. आरोपियों को परिवार की आर्थिक स्थिति का तो पता था ही, उन्होंने शिवाय गुप्ता का अपहरण कर 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने की योजना भी बड़ी सावधानी से बनाई थी. जब ग्वालियर-चंबल पुलिस का दबाव बढ़ा तो अपहरण की रात ही शिवाय को मुरैना के ईंट भट्टे पर छोड़कर फरार हो गए थे. पुलिस के मुताबिक इस अपहरण कांड में दो लोग नहीं बल्कि पांच से ज्यादा लोग शामिल हैं. फिलहाल ग्वालियर रेंज आईजी अरविंद सक्सेना ने एक एसआईटी गठित की है, जो इस मामले की जांच में जुटी है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!