पुलिस को धमकाते हुए इमरती देवी का वीडियो वायरल, FIR दर्ज करो, यहां रह नहीं पाओगे...!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2643217

पुलिस को धमकाते हुए इमरती देवी का वीडियो वायरल, FIR दर्ज करो, यहां रह नहीं पाओगे...!

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर की चर्चित भाजपा नेता और पूर्व मंत्री इमरती देवी नया वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो इमरती देवी थाना प्रभारी को धमकाते हुए दिख रही हैं. उनके साथ समर्थक भी थाना प्रभारी को धमकाते नजर आ रहे हैं. 

पुलिस को धमकाते हुए इमरती देवी का वीडियो वायरल, FIR दर्ज करो, यहां रह नहीं पाओगे...!

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री और भाजपा नेता इमरती देवी का पुलिस को धमकाते हुए वीडियो वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि वीडियो इमरती देवी देहात थाना प्रभारी अनुराग प्रकाश से धमकाते हुए दिख रही हैं. इमरती देवी कर रहे हैं कि FIR दर्ज करो तुम्हारी कोई नौकरी तो नहीं खा लेगा. इमरती देवी के आगे समर्थक भी टीआई को धमकाते दिख रहे हैं. समर्थक बोल रहे हैं कि FIR नहीं करोगे तो तुम यहां नहीं रह पाओगे. पूर्व मंत्री इमरती देवी दो दिन पहले बालाजी मंदिर के पुजारी सोनू महाराज से मारपीट के मामले में उनके समर्थन में पहुंची थी.

एक मिनट से कम के वीडियो इमरती देवी के समर्थक टीआई को धमकाते हुए कह रहे हैं कि तुम यहां नहीं रह पाओगे. इमरती देवी समर्थकों के साथ एक मारपीट के मामले में खाने पहुंची थीं. यही नहीं समर्थकों ने थाने में हनुमान चालीसा पाठ कर पुलिस का विरोध किया. समर्थक मारपीट के एक मामले में पुलिस पर एफआईआर दर्ज नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं. 

थाने में हुई जमकर बहस
यह बहस तब ज्यादा बढ़ गई जब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट के साथ लूट की धारा नहीं बढ़ाई. इसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि फरियादी सोनू महाराज समेत 200 से ज्यादा समर्थकों ने कृषि उपज मंडी के सामने जाम लगा दिया. इतना ही नहीं फरियादी सोनू महाराज ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या करने की भी कोशिश की. इसके बाद थाने में हड़कंप मच गया. लोगों ने किसी तरह सोनू महाराज को खुदकुशी करने से रोका.

सुर्खियों में रहती हैं इमरती देवी
इमरती देवी अपने बयानों के जरिए हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार और घोटाले हो रहे थे. इसी वजह से उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़नी पड़ी और बीजेपी में शामिल हुई. उन्होंने कहा कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह और कमलनाथ ने कई घोटाले किए हैं. 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news