MP News: सीएम यादव का 2025 में प्रदेश को उद्योग वर्ष बनाने का लक्ष्य प्राप्त होते दिख रहा है क्योंकि 24 और 25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश के कई बड़े उद्योगपति आने वाले हैं बताया जा रहा है कि इस समिट से इंदौर में भी कई बड़ी कंपनी निवेश करने वाली है.
Trending Photos
GIS Indore 2025: भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में 24 और 25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट GIS के लिए तैयारियां लगभग अपने अंत पर है. तैयारियों को लेकर एमपी प्रशासन पूरे जोरों पर है. इंदौर में भी GIS को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. MPIDC के मुताबिक ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से इंदौर को काफी फायदा होनो वाला है. बता दे कि इंदौर में लगभग 10 हजार करोड़ से अधिक का निवेश उद्योगपतियों द्वारा किया जा रहा है जिससे न केवल इंदौर को नई दिशा मिलेगी बल्कि आर्थिक राजधानी में रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे.
प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाली शहर इंदौर देश-दुनिया में आकर्षण का केंद्र है. भोपाल में होने जा रहा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पहले प्रदेश की आर्थिक राजधानी में ही हुआ करता था. सीएम यादव का 2025 में प्रदेश को उद्दोग वर्ष बनाने का लक्ष्य प्राप्त होते दिख रहा है क्योंकि इंदौर में उद्योगपतियों ने लगभग 10 हजार करोड़ से अधिक का निवेश करने की इच्छा जताई है जिसके लिए कई बड़ी कंपनीयां इंदौर और उसके आसपास के इलाकों में अपनी यूनिट लाने के लिए संभावनाएं तलाश रही है. सरल शब्दों में बताया जाए तो उद्योगपति शहर के आसपास के क्षेत्रों में निवेश करना चाहते हैं.
इंदौर निवेश के लिए सरकार की योजनाएं
MPIDC ने बताया कि एमपी में बड़ी कंपनीयां निवेश कर सके इसके लिए सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है. शुरूआती समय में इंदौर के आसपास लगभग 12 नए औद्योगिक सेक्टर डेवलप किए जा रहे हैं क्योंकि ऐसी संभावना है कि यहां 1 लाख 46 हजार 610 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश किया जाएगा. निवेश होने से इंदौर में लगभग 2 लाख 65 हजार 500 से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त होगा.
इंदौर के आसपास 12 औद्योगिक सेक्टर हो रहे तैयार
पीथमपुर सेक्टर 7 - बताया जा रहा कि लगभग 450 करोड़ की लागत से यहा डेवलपमेंट का काम चल रहा है. यहां 25 हजार करोड़ को निवेश किया जाएगी जिससे 1 लाक लोगों को रोजगार मिलेगा.
इंदौर पीथमपुर इकॉनोमिक कॉरिडोर- MPIDC के मुताबिक यहां 10 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश अनुमान किया गया है जिससे 25 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा.
पीएम मित्रा पार्क- 15 हजार करोड़ का निवेश अनुमान किया गया है जिससे 1 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा. यहां टेक्सटाइल उद्दोग स्थापित किया जाएगा.
आईटी पार्क 3 और 4- आईटी पार्क 3 में 1 हजार करोड़ का निवेश अनुमान किया गया है जिससे 15 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. आईटी पार्क 4 में 500 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है जहां 4 हजार लोगों को राजगार मिलेगा.
रेडीमेड गार्मेंट कॉम्प्लेक्स- यहां 750 करोड़ का निवेश अनुमान किया गया है वहीं इससे 12 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.
पीथमपुर सेक्टर 6- पीथमपुर सेक्टर 6 के फेस 2 में 1 हजार करोड़ निवेश करने का अनुमान है और इससे 25 हजार लोगों को रोजगारक मिलेगा.
मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क- इस पार्क से लगभग 10 हजार से अधिक लोगों को रोजगार दिया जाएगा.
तिलगारा औद्योगिक क्षेत्र- यहां 1500 करोड़ से अधिक का निवेश का अनुमान है और शुरूआती दौर में 4 हजार से ज्यादा लोगों को राजगार मिलेगा.
भेसोला औद्योगिक क्षेत्र- यहां 750 करोड़ का निवेश अनुमान है और इससे 3 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.