जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, कुंभ से लौट रही गाड़ी बस से टकराई, 6 की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2658331

जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, कुंभ से लौट रही गाड़ी बस से टकराई, 6 की मौत

Jabalpur news: जबलपुर में एक यात्री गाड़ी और बस में टक्कर हो गई, जिससे 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हैं, जिनका इलाज सिहोरा अस्पताल में चल रहा है.

जबलपुर में भीषण सड़क हादसा, कुंभ से लौट रही गाड़ी बस से टकराई, 6 की मौत

Road accident in Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के खितौला थाना क्षेत्र के पहरेवा इलाके में भीषण सड़क हादसा हुआ है. कुंभ से लौट रही एक यात्री गाड़ी की बस से टक्कर हो गई, जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वाहन में सवार सभी यात्री कर्नाटक के रहने वाले बताए जा रहे हैं. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका सिहोरा अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिला कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे. बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. 

यह भी पढ़ें: दुष्कर्म पीड़िता को लेकर एमपी HC का बड़ा फैसला, 24 हफ्ते से ज्यादा का गर्भ हुआ तो लेनी होगी कोर्ट की इजाजत

कर्नाटक के रहने वाले हैं सभी यात्री
घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे और घायलों को सिहोरा अस्पताल भेजा गया जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार सभी यात्री कर्नाटक के बताए जा रहे हैं. 

पुलिस मृतकों के परिजनों से संपर्क करने में जुटी
जानकारी के मुताबिक वाहन प्रयागराज से जबलपुर जा रहा था. इसी दौरान सिहोरा के खितौली थाना क्षेत्र में सुबह करीब 4 बजे वाहन की बस से टक्कर हो गई. टक्कर में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस मृतकों के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है. बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है.

यह भी पढ़ें: Global Investors Summit LIVE: भोपाल में आज PM मोदी करेंगे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ,कई बड़े-बड़े उद्योगपति होंगे शामिल

इससे पहले भी हुआ था भयानक हादसा
बता दें कि इससे पहले जबलपुर में नागपुर प्रयागराज नेशनल हाईवे पर एक ट्रक ने ट्रैवलर को टक्कर मार दी थी, जिससे 7 लोगों की मौत हो गई थी. ये सभी लोग आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद था. घायलों को अस्पताल भेजा गया. वहीं, मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई थी.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news