MP Board Exam: 12वीं की परीक्षाएं कल से और 10वीं की 27 फरवरी से होंगी शुरू, यहां पढ़ें जरूरी गाइडलाइन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2658859

MP Board Exam: 12वीं की परीक्षाएं कल से और 10वीं की 27 फरवरी से होंगी शुरू, यहां पढ़ें जरूरी गाइडलाइन

MP news: एमपी बोर्ड 8वी और 5वी की बोर्ड परिक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. कल से 12वीं कक्षा की बोर्ड परिक्षा शुरू होगी जिसके लिए MPBSE ने गाइडलाइन (mp board exam guideline) जारी की है. 

 

MP board exam 2025

MP Board Exam: फरवरी का महीना शुरू होते ही एग्जाम का महीना शुरू हो जाता है. एमपी बोर्ड में पढ़ाई कर रहे बच्चों के भी एग्जाम शुरू हो गए हैं. आपको बता दें कि आज यानी 24 फरवरी से एमपी बोर्ड (MP Board Exam) के 8वी और 5वी कक्षा में पढाई कर रहे स्टूडेंट के एग्जाम शुरू हो गए हैं वहीं कल यानी 25 फरवरी से एमपी बोर्ड के 12वी कक्षा में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट के एग्जाम शुरू हो जाएंगे. परिक्षाओं को लेकर स्टूडेंट और उनके माता पिता को काफी चिंता और कन्फ्यूजन लगी रहती है. एमपी बोर्ड एग्जाम से रिलेटेड हर कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए पढ़े इस खबर को. 

एमपी बोर्ड एग्जाम फॉर क्लास 8th एंड 5th
मध्य प्रदेश में एमपी बोर्ड की कक्षा 8वी और 5वी की बोर्ड परिक्षाएं शुरू हो चुकी है. 24 फरवरी से शुरू हुई दोनों कक्षाओं की परिक्षाएं मार्च में समाप्त की जाएंगी. आपको बता दें कि 5वी की बोर्ड परिक्षाएं एक मार्च को वहीं 8वी कक्षा की बोर्ड परिक्षा पांच मार्च को समाप्त होगी. दोनों कक्षाओं की परिक्षाएं दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 4:30 तक चलेगा. 

8th क्लास टाइम टेबल 

  • 24 फरवरी 2025: प्रथम भाषा: हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी
  • 25 फरवरी  2025: गणित या संगीत (दृष्टिहीनों के लिए)
  • 28 फरवरी 2025: विज्ञान
  • 1 मार्च 2025: सामाजिक विज्ञान
  • 4 मार्च  2025: द्वितीय भाषा: हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी
  • 5 मार्च  2025: तृतीय भाषा: संस्कृत, हिंदी, उर्दू, मराठी, पंजाबी, उड़िया, गुजराती या चित्रकला (बधिर और गूंगे के लिए)

5th क्लास टाइम टेबल 

  • 25 फरवरी 2025: गणित या संगीत (दृष्टिबाधित छात्रों के लिए)
  • 27 फरवरी  2025: अतिरिक्त भाषा जैसे हिंदी, उर्दू, संस्कृत या पंजाबी
  • 28 फरवरी 2025: पर्यावरण अध्ययन (ईवीएस)
  • 1 मार्च 2025: दूसरी भाषा जैसे हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी या संस्कृत

12th क्लास एग्जाम
कल यानी 25 फरवरी से एमपी बोर्ड की परिक्षाएं शुरू होने जा रही है जो 25 मार्च 2025 तक चलेंगी. 

10th क्लास एग्जाम
एमपी बोर्ड की 10th क्लास की एग्जाम  27 फरवरी 2025 से शुरू होगी और 21 मार्च 2025 तक चलेंगी. 

MPBSE द्वारा जारी गाइडलाइंस
12वी और 10वी बोर्ड परिक्षा के लेकर MPBSE ने कुछ गाइडलाइन निकाली हैं जिन्हें फॉलो करना आवश्यक है. 

  1. छात्रों को परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचना जरूरी है.
  2.  जिस भी दिन परीक्षा है स्टूडेंट को उस दिन सुबह 8 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है. इसके बाद, छात्र परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर पाएंगे क्योंकि केंद्र के द्वार 8:45 बजे बंद कर दिए जाएंगे. 
  3.  एग्जाम की बुकलेट स्टूडेंट  को सुबह 8:50 बजे दी जाएंगी, जबकि प्रशन पत्र 8:55 बजे दिया जाएगा.  
  4.  MPBSE की प्रैक्टिकल एग्जाम 10 फरवरी से 15 मार्च 2025 के बीच स्कूलों में आयोजित की जाएगी.

Trending news