Festivals in December 2023: उत्पन्ना एकादशी से लेकर विवाह पंचमी तक दिसंबर में पड़ रहे हैं कई व्रत और त्योहार, यहां देखें पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1985117

Festivals in December 2023: उत्पन्ना एकादशी से लेकर विवाह पंचमी तक दिसंबर में पड़ रहे हैं कई व्रत और त्योहार, यहां देखें पूरी लिस्ट

Vrat Tyohar In December: नवंबर का महा समाप्त होने वाला है और दिसंबर का माह शुरू होने वाला है. इस महीने में कई व्रत और त्योहार आने वाले है. ऐसे में आज हम आपको दिसंबर महीने की सभी व्रत और त्योहारों की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं.

 

Festivals in December 2023:  उत्पन्ना एकादशी से लेकर विवाह पंचमी तक दिसंबर में पड़ रहे हैं कई व्रत और त्योहार, यहां देखें पूरी लिस्ट

December 2023 Vrat Tyohar List: हिंदू धर्म में व्रत, त्योहारों का विशेष महत्व होता है. पंचाग के अनुसार दिसंबर में मार्गशीर्ष माह भी शुरू हो जाएगा. इस माह में कई व्रत भी हैं. इसलिए दिसंबर का महीना धार्मिक द्दष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दिसंबर के महीने में कालभैरव जयंती, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी, उत्पन्ना एकादशी और प्रदोष व्रत जैसे बड़े व्रत-त्योहार आएंगे. ऐसे में आइए जानते हैं दिसंबर के व्रत-त्योहार की पूरी लिस्ट.

दिसंबर में पड़ रहे ये व्रत और त्योहार-
5 दिसंबर- कालभैरव जयंती, कालाष्टमी
8 दिसंबर- उत्पन्न एकादशी
10 दिसंबर- प्रदोष व्रत (कृष्ण पक्ष)
11 दिसंबर- मासिक शिवरात्रि
12 दिसंबर- अमावस्या, भौमवती अमावस्या, गौरी तपो व्रत
16 दिसंबर- धनु सक्रांति
17 दिसंबर- विवाह पंचमी
18 दिसंबर- स्कंद षष्ठी
20 दिसंबर- दुर्गाष्टमी व्रत
22 दिसंबर- गीता जयंती, 
23 दिसंबर- मोक्षदा एकादशी/वैकुण्ठ एकादशी
24 दिसंबर- अनंग त्रियोदशी व्रत, प्रदोष व्रत (शुक्ल पक्ष)
25 दिसंबर- क्रिसमस डे, रोहिणी व्रत
26 दिसंबर- अन्नपूर्णा जयंती, मार्गशीष पूर्णिमा, सत्य व्रत
27 दिसंबर- पौष मास प्रारंभ
30 दिसंबर- संकष्टी गणेश चतुर्थी

साल के आखिरी माह में इन ग्रहों की बदलेगी चाल-

  • 13 दिसंबर को बुध धनु राशि में वक्री होंगे.
  • 16 दिसंबर को सूर्य का धनु राशि में गोचर होगा.
  • 25 दिसंबर को शुक्र का वृश्चिक राशि में गोचर होगा.
  • 27 दिसंबर को मंगल का धनु राशि में गोचर होगा.
  • 28 दिसंबर को बुध का वृश्चिक राशि में गोचर होगा.
  • 31 दिसंबर को बृहस्पति मेष राशि में मार्गी होंगे.

यह भी पढ़ें: Budhwar ke Upay: कारोबार में तरक्‍की पाने के लिए बुधवार को कर लें ये उपाय, कदम चूमेगी सफलता

 

मार्गशीर्ष का माह श्री कृष्ण को समर्पित 
हिंदू धर्म में मार्गशीर्ष का माह बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. ये महीना भगवान श्री कृष्ण को समर्पित है. मान्यता है कि इस महीने भगवान कृष्ण की पूजा करने से पापों से मुक्ति पाया जा सकता है. धार्मिक शास्त्रों के मुताबिक भगवान श्री कृष्ण ने मार्गशीर्ष महीने में ही अपने शिष्य अर्जुन को गीता का उपदेश भी दिया था. इसलिए इस माह को बेहद खास माना जाता है. 

Trending news