CM मोहन से अचानक मिले पूर्व गृहमंत्री, सियासी हलकों में हो रही इस मुलाकात की चर्चा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2513914

CM मोहन से अचानक मिले पूर्व गृहमंत्री, सियासी हलकों में हो रही इस मुलाकात की चर्चा

MP Politics: मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में बीजेपी एक विधायक की नाराजगी की खबरें तेजी से सियासी गलियारों में हैं, इस बीच अचानक उनकी सीएम मोहन यादव से मुलाकात हुई है.

मुलाकात की चर्चा

मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड अंचल में पिछले कुछ दिनों से बीजेपी के सीनियर विधायक और पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह की नाराजगी की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. पहले फोन टैपिंग और फिर कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने वाले नेताओं को लेकर उनकी नाराजगी से सियासी हलकों में उनकी नाराजगी की चर्चा तेजी से चलने लगी. लेकिन इस बीच वह अचानक सुबह भोपाल पहुंचे और सीएम मोहन यादव से उनकी मुलाकात के बाद एक बार फिर कयासों का दौर शुरू हो गया है. बता दें कि बुंदेलखंड अंचल से आने वाले भूपेंद्र सिंह एक वक्त सरकार में सबसे कद्दावर मंत्री होते थे, लेकिन इस बार उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया है. 

सीएम मोहन से मुलाकात के मायने 

सीएम मोहन यादव और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह की मुलाकात को सियासी डैमेज कंट्रोल के तौर पर देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई है. क्योंकि भूपेंद्र सिंह ने फोन टैपिंग का मुद्दा डिप्टी सीएम और सागर के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला का सामने उठाया था. जिसमें राजेंद्र शुक्ला ने भी जांच कराने की बात कही थी. भूपेंद्र सिंह ने बताया था कि पुलिस के अधिकारी बिना एसपी और आईजी की अनुमति लेकर उनका फोन टैपिंग करा रहे हैं और उसका सीडीआर निकाल रहे हैं. हालांकि पुलिस ने इस मामले में सफाई दी थी, जिस पर विधायक ने कहा था कि सफाई मत दीजिए जांच कीजिए. 

ये भी पढ़ेंः MP विधानसभा के शीतकालीन सत्र का ऐलान, 3 नए MLA लेंगे शपथ, अनुपूरक बजट पर भी नजर

कांग्रेस छोड़कर आने वाले नेताओं का उठा चुके है मुद्दा 

इसके अलावा वह तब सबसे ज्यादा चर्चा में आ गए थे, जब उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने वाले नेताओं का विरोध किया था. भूपेंद्र सिंह का कहना था कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने वाले नेताओं को पार्टी भले ही एक्सेप्ट कर ले, लेकिन मैं उन्हें नहीं स्वीकार कर पाऊंगा. उनके इस बयान के बाद कांग्रेसी नेताओं को भी बीजेपी और सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल गया था. 

बुंदेलखंड में सियासत तेज 

दरअसल, भूपेंद्र सिंह बीजेपी के सीनियर नेता माने जाते हैं, पिछली सरकार में उनका अच्छा दबदबा देखा जाता था. लेकिन इस बार उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया है. पिछले कुछ मौकों पर उनकी नाराजगी खुलकर दिख चुकी है. जिससे बुंदेलखंड में सियासी हलचल भी जारी है. इस बीच सीएम से उनकी मुलाकात के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. राजनीतिक जानकार इस मुलाकात को लेकर अपने-अपने स्तर से गुणा भाग लगा रहे हैं. लेकिन मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में इस मुलाकात की चर्चा जरूर हो रही है. 

ये भी पढ़ेंः MP के किसानों को गेहूं खरीदी पर मिलेगा 150 रुपए का फायदा, जानिए इस बार कितनी है MSP

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news