MP Daily Current Affairs November 2022: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1443175

MP Daily Current Affairs November 2022: ये हैं आज के करेंट अफेयर्स के इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन

Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz: देश दुनिया से कनेक्ट होने और कॉम्पिटेटिव एक्जाम में अच्छा स्कोर करने के लिए पढ़िए 16 नवंबर 2022 के इंपोर्टेंट करंट अफेयर्स के प्रश्न.

Madhya Pradesh Today Current Affairs Daily Quiz

Madhya Pradesh Daily Current Affairs 16 November 2022: आज के कॉम्पीटीशन के जमाने में सरकारी नौकरी पाना बहुत कठिन है. जो स्टूडेंट दिन रात एक कर के लगातार पढ़ाई करते हैं. उनको ही सरकारी नौकरी मिलती है. साथ ही आजकल के समय और भी ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. एग्जाम का लेवल अब पहला से ज्‍यादा टफ हो गया है. करंट अफेयर्स तो आप मिस ही नहीं कर सकते. इसलिए डेली हम देश और प्रदेश से रिलेटेड करंट अफेयर्स बताते हैं. जो आप के सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे.

1.किसने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु को मध्यप्रदेश में 15 नवंबर से लागू हुए पेसा एक्ट की प्रथम प्रति भेंट की?
उत्तर: राज्यपाल पटेल 

2.किसने औबेदुल्लागंज-इटारसी मार्ग के रातापानी खण्ड की चार लेन सड़क और ग्वालियर में रक्षा मंत्रालय की उच्चतम सूक्ष्म जैविक परिरोधन प्रयोग शाला की का वर्चुअल शिलान्यास किया?
उत्तर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु  

3.किस जिले में प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे यार्ड व डीजल लोकोमोटिव शैड स्थित है?
उत्तर: कटनी

4. प्रसिद्ध 'कलिंजर का किला' व 'माधवगढ़ का किला' मध्यप्रदेश के किस जिले में अवस्थित है?
उत्तर: सतना

5.पन्ना में स्थित किस किले को वास्‍तुकला व स्‍थापत्‍यकला के आधार पर 'मदर ऑफ खजुराहो' कहा जाता है?
उत्तर: अजयगढ़

6.किस जिले में नॉर्दर्न कोल फील्‍ड लिमिटेड (NCL) का मुख्‍यालय स्थित है?
उत्तर: सीधी

7.उज्‍जैन में विक्रम विश्‍वविद्यालय स्थित है, जिसकी 1957 में स्‍थापना हुई, यहां पर कौन सी सृजन पीठ स्‍थापित है?
उत्तर: मुंशी प्रेमचंद सृजनपीठ

8.किस स्पेनिश फिल्म निर्माता को सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और आईएफएफआई में आठ-फिल्म पूर्वव्यापी से सम्मानित किया जाएगा?
उत्तर: कार्लोस सौरा

9.किस टेबल टेनिस खिलाड़ी को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया है?
उत्तर: शरथ कमल अचंता

10.हाल ही में किस वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को प्रसार भारती का सीईओ नियुक्त किया गया है?
उत्तर: गौरव द्विवेदी

Trending news