Chaitra Navratri 2023: इस दिन शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि, जानिए कब है रामनवमी?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1604669

Chaitra Navratri 2023: इस दिन शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि, जानिए कब है रामनवमी?

Chaitra Navratri 2023: चैत्र माह की शुरुआत हो गई है. अब से कुछ दिन बाद चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में आइए जानते हैं कब शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि और कब है रामनवमी का शुभ मुहूर्त?

Chaitra Navratri 2023: इस दिन शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि, जानिए कब है रामनवमी?

Chaitra Navratri 2023 Starting Date: हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि (chaitra navratri) का विशेष महत्व है. चैत्र नवरात्रि में नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. साथ ही नवरात्रि के नौंवे दिन रामनवमी (ram navami ) यानी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस बार चैत्र नवरात्रि कब से शुरू हो रही है, कब होगा समापन और कब है राम नवमी आइए जानते हैं...

कब शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि 2023 
हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्रि 22 मार्च 2023 से शुरू हो रही है. जिसका समापन 30 मार्च को होगा. नवरात्रि के पूजा की शुरुआत पहले दिन घटस्थापना से की जाती है. मां दुर्गा की आरधना के लिए भक्त अपने सामर्थ्य अनुसार मिट्टी, सोने, चांदी, तांबा या पीतल का कलश स्थापित कर सकते हैं.

चैत्र नवरात्रि शुभ मुहूर्त 2023
नौरात्रि का पहला दिन बहुत खास होता है. इस दिन कलश स्थापना शुभ मुहूर्त में की जाती है. इस बार चैत्र नवरात्रि पर कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त 22 मार्च की सुबह 06 बजकर 23 मिनट से लेकर सुबह 07 बजकर 32 मिनट तक है. बता दें कि चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि 21 मार्च की रात्रि 10 बजकर 52 मिनट से शुरू हो रही है, जिसका समापन 22 मार्च 2023 की रात्रि 08 बजकर 20 मिनट पर होगा.

कब है रामनवमी 2023
चैत्र माह की नवरात्रि के नौवें दिन भगवान श्री राम का जन्म हुआ था. इस साल चैत्र माह की नवरात्रि 22 मार्च को शुरू हो रही है. ऐसे में चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि यानी राम नवमी 30 मार्च 2023 को मनाई जाएगी. नवमी तिथि की शुरुआत 29 मार्च की रात्रि 09 बजकर 07 मिनट से शुरू हो रही है, इस तिथि की समाप्ति 30 मार्च की रात्रि 11 बजकर 30 मिनट पर होगी. इस दिन राम नवमी का मध्याह्न मुहूर्त - सुबह 11:17AM-दोपहर 01:46PM तक है.

ये भी पढ़ेंः Chintaman Ganesh Mandir: इस मंदिर में होती है गणपति के तीन रूपों की पूजा, दर्शन करने से पूरी होती है मन्नत

(disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news