MP News: बदल जाएंगी सीमाएं..! जानिए समीक्षा में CM मोहन यादव ने क्या कहा ?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2039354

MP News: बदल जाएंगी सीमाएं..! जानिए समीक्षा में CM मोहन यादव ने क्या कहा ?

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में थानों और जिलों की सीमाओं का निर्धारण होना है. इस संबंध में सीएम मोहन यादव ने खरगोन और इंदौर की समीक्षा बैठक में कही है.

MP News: बदल जाएंगी सीमाएं..! जानिए समीक्षा में CM मोहन यादव ने क्या कहा ?

MP News: भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज खरगोन में की इंदौर संभाग की समीक्षा बैठक ली. इसमें प्रदेश के अधिकारियों के साथ राज्य के जिम्मेदार भी जुड़े. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में जिलों और थानों की सीमाओं के निर्धारण जनता की जरूरत के अनुसार करने को कहा है. उन्होंने अब जल्द जिला स्तर की समीक्षा लेने को कहा है.

जिलों की सीमाओं का पुर्ननिर्धारण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खरगोन में की इंदौर संभाग की समीक्षा बैठक की. इस समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कि प्रदेश में आवश्यकता के अनुसार संभाग और जिलों की सीमाओं का पुर्ननिर्धारण किया जाये. शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इंदौर संभाग से की जाये.

थानों की सीमाओं का पुर्ननिर्धारण
मुख्यमंत्री ने बैठक में संभाग में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति के साथ ही कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने थानों की सीमाओं का पुर्ननिर्धारण भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

सीसीटीवी कैमरों से निगरानी
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपराधों पर प्रभावी निगरानी और अपराधों की ट्रेसिंग के लिए अब गंवों के प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर भी पंचायतों के माध्यम से सीसीटीवी कैमरे लगवाने की बात कही है. इसके साथ ही शहरों में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाने के भी निर्देश दिए गए हैं.

मुख्य सचिव और डीजीपी जुड़े
बैठक में मुख्य सचिव वीरा राणा और डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. मुख्यमंत्री ने कहा कि संभाग स्तरीय समीक्षा बैठकों के बाद अब जिला स्तर पर भी इस तरह की समीक्षा बैठकें आयोजित की जायेंगी.

सिंहस्थ के लिए तैयारी
बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आगामी सिंहस्थ के मद्देनजर ओंकारेश्वर में नये घाट निर्माण और दर्शन की सुलभ व्यवस्था के लिये कार्ययोजना बनाई जाए. इसके साथ ही बैठक में प्रत्येक जिलों में साइबर थानों की स्थापना पर भी मुख्यमंत्री ने चर्चा की है.

Trending news