सीएम शिवराज की मॉर्निंग क्लास, इस जिले की CM हेल्पलाइन को B ग्रेड बता लगाई फटकार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1363654

सीएम शिवराज की मॉर्निंग क्लास, इस जिले की CM हेल्पलाइन को B ग्रेड बता लगाई फटकार

सीएम शिवराज सिंह चौहान आज-कल सुबह से ही एक्शन में नजर आ रहे हैं. वो सुबह 7 बजे से ही जिलों की समीक्षा कर रहे है. आज सीएम ने सागर जिले की समीक्षा की है.

सीएम शिवराज की मॉर्निंग क्लास, इस जिले की CM हेल्पलाइन को B ग्रेड बता लगाई फटकार

भोपाल: सीएम शिवराज सिंह चौहान आज-कल सुबह से ही एक्शन में नजर आ रहे हैं. वो सुबह 7 बजे से ही जिलों की समीक्षा कर रहे है. साथ ही जो अच्छा काम कर रहा है उसकी सराहना तो कर ही रहे है, लेकिन गड़बड़ी या काम की धीमी रफ्तार पर अफसरों को फटकार भी लगा रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम ने आज सागर जिले की समीक्षा की है. जहां CM हेल्पलाइन पर ग्रामीण आवास योजना को लेकर सीएम के सख्त तेवर देखने को मिले.

कोई गड़बड़ नहीं होना चाहिए
सागर जिले की समीक्षा बैठक में सीएम ने कहा सागर हमारा बहुत प्रमुख और बड़ा जिला है. हमारा नेतृत्व भी प्रभावशाली है और इसलिए जिले का विकास भी कैसे आइडियल हो सकता है, पूरी टीम को मिलकर यह प्रयास करना चाहिये. चाहे वह डेवलपमेंट का काम हो, वह निश्चित समय सीमा में पूरे हों और चाहे वह जनकल्याण की योजनाएं उनके क्रियान्वयन में कहीं भी कोई गड़बड़ नहीं होनी चाहिए

आप CM हेल्पलाइन में B-ग्रेड में...
मुख्यमंत्री ने बैठक में जिला अधिकारियों से कहा कि आप CM हेल्पलाइन में आप 12वें नंबर पर है B ग्रेड में हैं. उन्होंने अधिकारियों से सख्त लहजे में कहा कि सीएम हेल्प लाइन की सुंतिष्ट का स्तर बढ़ाईये. दरअसल CM हेल्पलाइन पर ग्रामीण आवास योजना को लेकर सीएम ने सख्त तेवर दिखाएं है. सीएम ने अधिकारियों से पूछा इसकी जांच वगैरह करते हो कि नहीं? जिन हितग्राहियों की राशि दूसरे खातों में पहुंची है,उन्हें राशि वापस दिलाने के लिए क्या कार्रवाई होगी?  वहीं सीएम ने गड़बड़ी करने वाले रोजगार सहायक की सेवा समाप्त करने के निर्देश भी दे दिए.

लंपी वायरस से सतर्क रहे
सीएम ने कहा इस बैठक उद्देश्य है कि सागर बड़ा जिला है. इसका विकास कैसे आइडियल हो इसके प्रयास हों... शिकायतों का निराकरण समय पर हो. विकास के कामों के लिए धन का उपयोग समय पर हो. लंपी वायरस अभी सागर जिले में नहीं है लेकिन इससे सतर्क रहना होगा.

पीएम 11 अक्टूबर को उज्जैन
सीएम ने कहा कि 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री जी उज्जैन पधार रहे हैं. महाकाल कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे. सभी मंदिरों में उस दिन विशेष पूजा अर्चना होगी. पूरे प्रदेश के साथ भी सागर का भी योगदान हो यह सुनिश्चित करें.

Trending news