MP News in Hindi: दमोह के ईसाई मिशनरी संचालक अजय लाल, जिसके खिलाफ ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मुकदमा दर्ज हुआ था, के परिवार सहित विदेश भागने की खबरें आई हैं. हाईकोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी, पर लुकआउट नोटिस जारी है. दमोह पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है.
Trending Photos
Damoh News in Hindi: दमोह से बड़ी खबर सामने आई है कि ईसाई मिशनरी संचालक अजय लाल परिवार सहित विदेश भाग गया है. इस खबर के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. दरअसल, मिशनरी संचालक अजय लाल के खिलाफ राष्ट्रीय बाल आयोग के निर्देशों के बाद दमोह के देहात थाना में ह्यूमन ट्रैफिकिंग का मुकदमा दर्ज किया गया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद अजय लाल नाटकीय ढंग से फरार हो गया था और दूसरे ही दिन जबलपुर हाईकोर्ट में अजय लाल की ओर से एक याचिका लगाई गई, जिसमें उस पर गलत मुकदमा दर्ज किए जाने की बात कही गई थी. हाईकोर्ट ने याचिका स्वीकार कर ली और अजय लाल की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी. हाईकोर्ट में अभी फैसला सुरक्षित रखा गया है, लिहाजा लाल की गिरफ्तारी पर भी रोक है.
घर खर्च के रुपये से सूट खरीदने की सजा,पति ने पत्नी पर चाकू से किया हमला, फिर ये हुआ?
विदेश भागने की अफवाह
इस बीच, आज अजय लाल और उसके परिवार के विदेश भागने की खबरें सामने आ रही हैं और दिन भर की चर्चाओं के बाद देर शाम दमोह के एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी मीडिया के सामने आए. एसपी के मुताबिक, अजय लाल के विदेश जाने की खबर आई है, पर इस पर अभी पुष्टि नहीं हुई है. लाल के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी हुआ है, जिससे वह देश के किसी भी एयरपोर्ट से विदेश नहीं जा सकता है. कुछ दिन पहले, दिल्ली एयरपोर्ट से अजय लाल ने विदेश जाने की कोशिश की थी, लेकिन उसे रोक दिया गया था. आज फिर इस तरह की खबर सामने आने के बाद पुलिस हैरान है. चूंकि हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाई है और कोर्ट में दायर याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा गया है और अभी पुलिस को कोर्ट से कोई आदेश नहीं मिला है. इसलिए पुलिस भी असमंजस की स्थिति में है. हालांकि, एसपी यह भी कह रहे हैं कि अजय लाल और उनका परिवार नेपाल के रास्ते विदेश जा सकते हैं, लेकिन अभी यह कहना भी ठीक नहीं होगा कि लाल विदेश भागे हैं या नहीं.
फिर चर्चा में सिंधिया को हराने वाले केपी यादव, उम्मीद टूटते ही दिया बयान, टाइगर अभी जिंदा है..!
रिपोर्ट:महेंद्र दुबे (दमोह)
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!