Falgun Month 2023 Vrat Tyohar: फाल्गुन का महीना शुरू हो गया है. इस महीने होली, महाशिवरात्रि समते कई प्रमुख व्रत त्यौहार पड़ेगे. आइए जानते हैं इस माह पड़ने वाले पूरे त्यौहार कि लिस्ट...
Trending Photos
Falgun Vrat Festival 2023 List: हिंदू पंचांग का 12वां महीना आज यानी 06 फरवरी से शुरू हो रहा है. जिसका समापन 07 मार्च को होगा. फाल्गुन महीने का धार्मिक दृष्टिकोण से बहुत महत्व है. इस माह सर्दी के समापन के साथ गर्मी की शुरूआत हो जाती है. इस महीने चारों तरफ प्रेम और रंगीन वातावरण दिखाई देता है. धार्मिकReligious) नजरिए से यह महीना भगवान शिव, मां पार्वती, श्री कृष्ण, चंद्र देव और मां लक्ष्मी की पूजा को समर्पित है. इस महीने (amavasya) अमावस्या, होली, (holi) महाशिवरात्रि (mahashivratri) जैसे कई प्रमुख व्रत त्यौहार पड़ते हैं. आइए जानते हैं फाल्गुन माह के प्रमुख व्रत त्यौहारों की लिस्ट...
फाल्गुन माह 2023 व्रत-त्योहार (Falgun Month 2023 Vrat Tyohar)
(पंचक -19 फरवरी 2023 - 23 फरवरी 2023)
फाल्गुन माह के उपाय
फाल्गुन का महीना प्यार के दृष्टिकोण से काफी महत्वपुर्ण होता है. इस महीने भगवान शंकर और मां पार्वती का मिलन हुआ था. ऐसे में वैवाहिक जोड़े फाल्गुन माह में नियमित भगवान शिव का जलाभिषेक करें. साथ ही बेलपत्र भी चढ़ाएं. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है.
फाल्गुन का महीना भगवान श्री कृष्ण-राधा की प्यार को लेकर भी बहुत खास माना जाता है. ऐसे में आप फाल्गुन माह में यदि आप अपनी लवलाइफ को सफल और खुशहाल बनाना चाहते हैं तो पूरे फाल्गुन माह भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी की पूजा गुलाब का फूल अर्पित करके करें. ऐसा करने से प्यार के रिश्तों में मिठास आती है और कभी एक दूसरे के बीच मनमुटाव नहीं होता है.
ये भी पढ़ेंः Name Astrology: इन 4 अक्षरों से शुरू होने वाले नाम के लोग हर मामले में होते हैं लकी, जानिए वजह
(disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)