करोड़पति निकला क्लर्क हीरो केसवानी, 4 हजार रुपये महीने से शुरू की थी नौकरी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1287249

करोड़पति निकला क्लर्क हीरो केसवानी, 4 हजार रुपये महीने से शुरू की थी नौकरी

4 हजार रुपये महीने के वेतन से नौकरी शुरू करने वाले एक बाबू के यहां छापा पड़ा तो उसकी रईसी देखकर सभी हैरान रह गए. 85 लाख कैश, 4 करोड़ के प्रॉपर्टी के दस्‍तावेज, 3 गाड़‍ियां, और डेढ़ करोड़ का आलीशान घर म‍िला. ये बाबू मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चिकित्सा शिक्षा विभाग में क्‍लर्क के पद पर पदस्थ है. 

क्‍लर्क के यहां छापे में म‍िला करोड़ों का कैश.

आकाश द्विवेदी/भोपाल: चिकित्सा शिक्षा विभाग में पदस्थ क्लर्क हीरो केसवानी करोड़पत‍ि न‍िकला. EOW को अब तक 85 लाख रुपये कैश मिले हैं. 4 करोड़ के प्रॉपर्टी के कागज भी छानबीन में मिले हैं. बैरागढ़ में आलीशान घर , प्लॉट और जमीन के दस्तावेज म‍िले और ज्वैलरी भी मिली. 3 फोर व्हीलर कार भी क्लर्क के घर से मिली हैं. 

चार हज़ार रुपये के वेतन से शुरू की थी नौकरी 
बैरागढ स्थित आरोपी का घर करीब 1.5 करोड़ का है. हीरो केसवानी ने अधिकतर संपत्ति अपने पत्नी के नाम पर खरीदी थी. कई संपत्तियों को खरीद कर बेचा गया है. आरोपी ने चार हज़ार रुपये के वेतन से नौकरी शुरू की थी. फिलहाल 7वें वेतनमान में 50 हज़ार रुपये महीने मिल रहे हैं. 

कार्रवाई के विरोध में बाथरूम क्‍लीनर प‍िया 
क्लर्क हीरो केसवानी ने कार्रवाई से बचने के लिए कथित रूप से  बाथरूम क्लीनर पी ल‍िया था. कार्रवाई के विरोध में उसने  बाथरूम क्‍लीनर प‍ि‍या था. क्लर्क हीरो केसवानी का हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा. फिलहाल वह स्वस्थ है और डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है..

ये है मामला 
बता दें क‍ि च‍िक‍ित्‍सा शिक्षा विभाग के क्लर्क हीरो केसवानी के घर बुधवार को EOW ने छापा मारा था. आय से अधिक संपत्ति की शिकायत के बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने कार्रवाई की है. आलीशान घर से ही क्लर्क की संपत्ति का अंदाजा लगाया जा सकता है. हालांकि जैसे ही आरोपी ने ईओडब्ल्यू की टीम को देखा उसकी तबीयत बिगड़ गई ज‍िसकी वजह से उसे हमीदिया अस्पताल भेजा गया. दूसरी ओर EOW की टीम घर पर कार्रवाई कर रही है. विभाग को उसके खिलाफ लंबे समय से भ्रष्‍टाचार की शिकायतें मिल रही थीं. सुबह करीब 8 बजे से ईओडब्‍ल्‍यू की टीम घर में तलाशी लेते हुए दस्‍तावेजों की पड़ताल कर रही है.

Bhopal: क्लर्क के आलीशान घर में EOW का छापा, जबलपुर में भी म‍िला रईस कर्मचारी

Trending news