जबलपुर में शिक्षक का धर्म बदलवाने की कोशिश, स्कूल प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1466376

जबलपुर में शिक्षक का धर्म बदलवाने की कोशिश, स्कूल प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप

टीचर का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा उन्हें लालच दिया जाता है कि अगर वह धर्मांतरण कर लेते हैं तो उन्हें एक प्लॉट के साथ ही स्कूल में प्रिंसिपल का पद दिया जाएगा.

जबलपुर में शिक्षक का धर्म बदलवाने की कोशिश, स्कूल प्रबंधन पर लगा गंभीर आरोप

अजय दूबे/जबलपुरः मध्य प्रदेश के दमोह में इन दिनों धर्मांतरण का मुद्दा गरमाया हुआ है. इस बीच जबलपुर में भी धर्मांतरण का मामला चर्चा में आ गया है. दरअसल एक स्कूल शिक्षक ने स्कूल प्रबंधन पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगाया है. शिक्षक ने कलेक्टर को लिखित शिकायत की है. कलेक्टर ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

क्या है मामला
जबलपुर के शिक्षक रमाकांत मिश्रा शहर के क्रिश्चियन हाई स्कूल में पढ़ाते हैं. आज शिक्षक कलेक्ट्रेट में लिखित शिकायत करने पहुंचे. शिकायत में शिक्षक ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन उन्हें धर्मांतरण के लिए प्रताड़ित करता है. लंबे समय से उन पर चर्च आने और धर्म बदलने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. शिक्षक ने स्कूल प्रबंधन पर लीज की जमीन पर फर्जीवाड़ा करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा कि स्कूल के लिए लीज पर मिली बेशकीमती जमीन पर स्कूल की आड़ में दुकानें चलाई जा रही हैं. 

टीचर ने आरोप लगाया कि स्कूल के लिए मिली जमीन पर 100 दुकानें बनाकर किराए की मोटी रकम वसूली जा रही है. आरोप है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा उन्हें लालच दिया जाता है कि अगर वह धर्मांतरण कर लेते हैं तो उन्हें एक प्लॉट के साथ ही स्कूल में प्रिंसिपल का पद दिया जाएगा. शिक्षक ने अपनी शिकायत में मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की है. वहीं कलेक्टर ने इस पूरे मामले पर कहा कि शिकायत की जांच के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.   

बता दें कि दमोह के स्कूलों में भी बच्चों का धर्म परिवर्तन किए जाने के आरोप लगे हैं. इसे लेकर एक एजुकेशन इंस्टीट्यूट संचालक समेत कई लोगों के खिलाफ एफआईआर भी हुई है. इस मामले पर जिले में राजनीति हो रही है और हिंदू संगठन और मिशनरी संस्थाएं आमने-सामने आ गई हैं.

Trending news