Assembly Election Result 2024 Highlights: महाराष्ट्र में महायुति आगे, विजयपुर में कांग्रेस और बुधनी में BJP जीती
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2526164

Assembly Election Result 2024 Highlights: महाराष्ट्र में महायुति आगे, विजयपुर में कांग्रेस और बुधनी में BJP जीती

Assembly Election Result 2024 Live Updates: महाराष्ट्र-झारखंड समेत 15 राज्यों में वोटों की गिनती चल रही है. किस सीट पर कहां कौन चल रहा है आगे, चुनाव परिणाम से जुड़े पल-पल की अपडेट के लिए  Zee MPCG का लाइव ब्लॉग

 

Assembly Election Result 2024 Highlights: महाराष्ट्र में महायुति आगे, विजयपुर में कांग्रेस और बुधनी में BJP जीती
LIVE Blog

Assembly Election Result 2024 Highlights: महाराष्ट्र-झारखंड के साथ ही आज मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत 15 राज्यों की 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों के नतीजे आ रहे हैं. इन सभी सीटों पर सुबह 08 बजे से वोटों की काउंटिंग शुरू हो गई. उपचुनाव में एमपी के विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट का का परिणाम भी काफी अहम माना जा रहा है. यहां बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. आज महराष्ट्र और झारखंड में कौन बनाएगा सरकार और उपचुनाव में किसकी होगी जीत? विधानसभा चुनाव के सबसे तेज नतीजे जानने के लिए पढ़ते रहें लाइव ब्लॉग...

 

23 November 2024
18:14 PM

Assembly Election Result: झारखंड में झामुमो की सरकार बनना तय

- 81 सीटों में से झामुमो 56 सीटों पर बढ़त बनाई
-बहुतमत के आंकड़े 41 से 15 ज्यादा
- भाजपा गठबंधन 24 सीटों पर आगे

15:23 PM

Maharashtra Election: जीत के बाद देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है, इस जीत के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा 'मुख्यमंत्री के चेहरे पर कोई विवाद नहीं होगा, पहले दिन से ही तय था कि चुनाव के बाद तीनों दलों के नेता एक साथ बैठेंगे और इस पर फैसला करेंगे. फैसला सभी को स्वीकार्य होगा, इस पर कोई विवाद नहीं है.'

13:42 PM

Vijaypur Bypoll Result: विजयपुर विधानसभा सीट पर चला पंजे का जादू 

विजयपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी के रामनिवास रावत को हार का सामना करना पड़ा है. यहां कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने जीत हासिल की है. मुकेश मल्होत्रा ने यहां 7 हजार से भी ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है. खास बात यह है कि रामनिवास रावत ने मंत्री रहते हुए यहां चुनाव लड़ा था. ऐसे में अब उन्हें मंत्री पद भी छोड़ना पड़ सकता है.  

12:17 PM

MP By Poll: विजयपुर में फिर आगे हुई कांग्रेस, बीजेपी पिछड़ी 

विजयपुर उपचुनाव में कांग्रेस एक बार फिर आगे हो गई है. जबकि बीजेपी पिछड़ गई है. कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने 1842 वोटों के साथ बढ़त बना ली है, जबकि रामनिवास रावत पीछे हो गए हैं. विजयपुर में 16 राउंड की मतगणना हो चुकी है, जबकि यहां 5 राउंड की मतगणना बाकि है. फिलहाल 5 राउंड की मतगणना और होनी है. 

12:02 PM

Vijaypur By Election Result: विजयपुर में बीजेपी चल रही आगे 

विजयपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी यहां से लगातार पिछड़ रहे हैं. विजयपुर में 14 राउंड की वोटों की गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत को 68574 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को 63531 वोट मिले हैं. इस हिसाब से रामनिवास रावत 5043 वोट से आगे चल रहे हैं. 

12:02 PM

Budhni Assembly Election Result: बुधनी में बीजेपी की बढ़त और बढ़ी 

बुधनी विधानसभा सीट पर बीजेपी की बढ़त चौथे राउंड के बाद और बढ़ गई है. बीजेपी के रमाकांत भार्गव अब यहां 3702 वोटों से आगे हो गए हैं, जबकि कांग्रेस के राजकुमार पटेल 3702 वोटों से पीछे चल रहे हैं. रमाकांत भार्गव को चौथे राउंड के बाद 35990 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 32288 वोट मिले हैं. 

11:51 AM

MP News: महाराष्ट्र के रूझानों से सीएम मोहन यादव भी खुश 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के रुझानों में बीजेपी स्पष्ट सरकार बनाती दिख रही है. जिस पर एमपी के सीएम मोहन यादव ने भी खुशी जताई है. उन्होंने कहा शुरुआती रुझान आए हैं मुझे इस बात का संतोष है कि बीजेपी अपनी अपेक्षा और आशा के अनुसार जनता का विश्वास एक फिर जीतने में सफल हो रही है चाहे महाराष्ट्र या झारखंड का चुनाव हो या बाकि उपचुनाव हो. 

11:21 AM

Budhni Assembly Seat Result: बुधनी में BJP हुई आगे 

बुधनी विधानसभा सीट पर दो राउंड में पिछड़ने के बाद बीजेपी अब तीसरे राउंड में आगे आ गई है. बीजेपी के रमाकांत भार्गव 1809 वोटों से आगे हो गए हैं, वहीं कांग्रेस के राजकुमार पटेल दो राउंड के बाद अब पीछे हो गए हैं. 

11:08 AM

MP By Poll: विजयपुर में बीजेपी आगे बुधनी में कांग्रेस

मध्य प्रदेश की विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है. हालांकि दूसरे राउंड के बाद कांग्रेस की लीड यहां 1 हजार से भी कम आ गई है. वहीं विजयपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ने 6 हजार से भी ज्यादा की लीड बना ली है. 

11:01 AM

Maharashtra Election Results: महायुति के सीनियर नेता आगे 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में महायुति गठबंधन के तीनों सीनियर नेता आगे चल रहे हैं. देवेंद्र फडणवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से आगे चल रहे हैं. अजित पवार बारमति से आगे चल रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कोपरी-पाचपाखाड़ी सीट से आगे चल रहे हैं. 

10:18 AM

maharashtra election results: महायुति महाविजय की तरफ 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन की आंधी चलती दिख रही है. रुझानों में बीजेपी+शिवसेना(शिंदे गुट)+एनसीपी(अजित पवार) बंपर बहुमत के साथ सरकार में वापसी करते दिख रही है. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनती दिखाई दे रही है. वहीं शिंदे दूसरे नंबर पर और अजित पवार तीसरे पर हैं. इंडिया गठबंधन की हालत रुझानों में पतली दिख रही है.

09:52 AM

Maharashtra Election: भूपेश बघेल को चुनावी जिम्मेदारी

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों को देखते हुए कांग्रेस ने तीन नेताओं ने को बड़ी सीनियर ऑब्जर्बर बनाया है. जिसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी शामिल हैं. भूपेश बघेल महाराष्ट्र और झारखंड दोनों ही चुनावों पर नजर रखेंगे. 

09:52 AM

Maharashtra Assembly Election Result: महाराष्ट्र में महायुति को बंपर बढ़त 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रिजल्ट में बीजेपी गठबंधन महायुति बंपर बढ़त बनाता नजर आ रहा है. महायुति को 150 से ज्यादा सीटों पर बढ़त मिली हुई है, जबकि इंडिया गठबंधन यहां पीछे नजर आ रहा है. हालांकि अभी रूझान ही आने शुरू हुए हैं. 

09:27 AM

Vijaypur by poll: विजयपुर में रामनिवास रावत आगे 

विजयपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर दिख रही है. पहले राउंड में कांग्रेस आगे थी, लेकिन दूसरे राउंड में बीजेपी आगे हो गई है. दूसरे राउंड में कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा को 3977 वोट हैं, तो बीजेपी के रामनिवास रावत 6630 वोट हैं. रामनिवास रावत 2475 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

09:01 AM

Budhni By-election Result: बुधनी सीट पर कांग्रेस आगे 

बुधनी विधानसभा सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है. कांग्रेस के राजकुमार पटेल पहले राउंड में 5600 वोटों से आगे चल रहे हैं. अभी पहले राउंड की गिनती जारी है. कांग्रेस के राजुकमार पटेल और बीजेपी रमाकांत भार्गव के बीच यहां सीधी टक्कर है. 

08:59 AM

Raipur South By-election Result: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव बीजेपी आगे 

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की मतगणना में बीजेपी शुरूआती रुझानों में आगे चल रही है. कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को 2798 मत मिले हैं, जबकि बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी को 3583 वोट मिले है. बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी 785 मतों से आगे

08:45 AM

MP By Poll: विजयपुर-बुधनी में जुटे बीजेपी कांग्रेस के समर्थक 

विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के समर्थक मतगणना स्थल पर जुट गए हैं. वहीं मुख्य प्रत्याशी मौके पर पहुंच गए हैं. फिलहाल मध्य प्रदेश की दोनों सीटों के रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही है. कांग्रेस विजयपुर और बुधनी दोनों सीटों पर आगे है. 

08:40 AM

Raipur South Bypoll: रायपुर दक्षिण में बीजेपी आगे 

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर बीजेपी ने डाक मत पत्रों की गिनती में बढ़त बनाई है. 264 डाक मत पत्रों की गिनती पूरी हो चुकी है. डाक मत पत्रों में BJP प्रत्याशी सुनील सोनी को मिली बढ़त मिली है. बीजेपी यहां से लगातार 8 चुनाव जीत चुकी है. 

08:39 AM

maharashtra elections: महायुति की बढ़त 

महाराष्ट्र चुनावों के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. खास बात यह है कि शुरुआती रुझानों में बीजेपी गठबंधन महायुति ने बढ़त बनानी शुरू कर दी है. हालांकि इंडिया गठबंधन में भी तगड़ी फाइड दे रहा है. लेकिन फिलहाल रुझान आने शुरू हुए हैं. इसलिए सबकी नजर नतीजों पर हैं. 

08:22 AM

maharashtra elections: कैलाश विजवयर्गीय का दावा 

महाराष्ट्र चुनावों को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा दावा किया है. जिस दिन मतदान हुआ था उसी दिन मैंने कह दिया था कि महाराष्ट्र में हमारी करीब 160-165 सीट आएगी। वहां पर पीएम मोदी, नितिन गडकरी और देवेन्द्र फडणवीस जी का प्रभाव है।

08:22 AM

MP By Poll: विजयपुर-बुधनी में वोटों की गिनती शुरू 

विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर वोटों की गितनी शुरू हो गई है. पहले दोनों सीटों पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. उसके बाद ईवीएम मशीने खुलेगी. पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हुई है. सुबह 8:30 बजे से शुरू होगी EVM से मतगणना. 

08:03 AM

Assembly Election Result 2024 Live: वोटों की गिनती शुरू

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है. इसके साथ ही मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत 15 राज्यों की 48 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर भी मतगणना शुरू हो गई है. 

07:19 AM

Vidhan Sabha Chunav Result 2024 LIVE: आज हैट्रिक होगी
मुंबा देवी विधानसभा क्षेत्र से शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी ने कहा, 'जिस तरह से एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार ने इन ढाई सालों में काम किया है, उससे एक बात स्पष्ट है कि लोगों ने उनके काम के आधार पर वोट दिया है. यह इतिहास होगा क्योंकि यह आज हैट्रिक होगी.'

 

07:18 AM

Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र में इस बार कितनी वोटिंग
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को हुई वोटिंग में 65.02 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई.  साल 1995 के चुनाव के बाद ये सबसे ज्यादा वोटिंग प्रतिशत है. इससे पहले साल 1995 में 71.7 फीसदी वोटिंग हुई थी.

06:38 AM

Assembly Election Result 2024 Live: 8 बजे से शुरू होगी मतगणना
आज 23 नवंबर विधानसभा चुनाव के परिणाम का दिन है. महाराष्ट्र-झारखंड समेत कुछ राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजों का काउंटडाउन शुरू हो गया है. सुबह आठ बजते ही मतगणना शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही चुनावी रुझान आने शुरू हो जाएंगे. 

06:38 AM

Assembly Election Result 2024 Live: 8 बजे से शुरू होगी मतगणना
आज 23 नवंबर विधानसभा चुनाव के परिणाम का दिन है. महाराष्ट्र-झारखंड समेत कुछ राज्यों में हुए उपचुनाव के नतीजों का काउंटडाउन शुरू हो गया है. सुबह आठ बजते ही मतगणना शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही चुनावी रुझान आने शुरू हो जाएंगे. 

Trending news