MP की बेटी यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर 15 अगस्त को फहराएगी तिरंगा, तैयारी पूरी...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1823109

MP की बेटी यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर 15 अगस्त को फहराएगी तिरंगा, तैयारी पूरी...

Independence day 2023: पर्वतारोही अंजना यादव स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 को यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउण्ट एल्बुस जो रूस देश की ओर क्लाइंम्ब कर भारतीय राष्ट्रध्वज तिरंगा फहरायेगी.

MP की बेटी यूरोप की सबसे ऊंची चोटी पर 15 अगस्त को फहराएगी तिरंगा, तैयारी पूरी...

रायसेन: 15 अगस्त को हम सब स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वहीं रायसेन की  पर्वतारोही अंजना यादव ने भी इसके लिए पूरी तरह से कमर कस ली है. जब पूरे देश में तिरंगा फहराया जा रहा होगा, तब अंजना यादव भी यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्बुस पर तिरंगा फहराएगी. 

बता दें कि  पर्वतारोही अंजना यादव स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 को यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउण्ट एल्बुस जो रूस देश की ओर क्लाइंम्ब कर भारतीय राष्ट्रध्वज तिरंगा फहरायेगी. जिला कलेक्टर अरविंद दुबे ने अंजना यादव को राष्ट्रध्वज सम्मान पूर्वक सौंपते हुए माउण्ट एल्बुस के आरोहण की शुभकामनाओं के साथ रवाना किया है.

अंजना के रिकॉर्ड
उल्लेखनीय है कि अंजना 15 अगस्त 2021 को हिमाचल की यूनम पीक 20 हजार फीट पर राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराया था. अंजना यादव माउण्ट फेण्डशिप पीक 17,346 फीट, माउण्ट रैनो पीक 16,023 फीट, माउण्ट एवरेस्ट बेस केम्प 17,598 फीट, माउण्ट गोकू पीक 17,929 फीट, माउण्ट पतालशू पीक 13,800 फीट पर पूर्व में सफलता पूर्वक आरोहण किया है. अंजना बेस कैंप पहुंच गई हैं. आज उन्होंने बेस कैंप से ज़ी मीडिया के माध्यम से भारतवासियों को संदेश भेजा है.

Independence day 2023: 76वां या 77वां? इस साल होगा कौन सा स्वतंत्रता दिवस, समझिए गणित

अंजना ने भेजा संदेश
अंजना ने कहा कि मैं इंटरनेशनल यूरोप के माउंट एल्बुस पर हमारा तिरंगा फहराउंगी. मैं आप सभी के सपोर्ट से यहां तक पहुंची हूं. आज हमारा रेस्ट डे हैं. 14 की रात से हम तिंरगा लेकर निकलेंगे और 15 को हम वहां तिरंगा लहरा देंगे. जय हिंद, जय भारत

76वां या 77वां स्वतंत्रता दिवस
आजाद भारत का इस साल 77वां स्वतंत्रता दिवस होगा.  पहली बार 15 अगस्त सन 1947 को देश के आजाद होने पर झंडा फहराया गया था. तकनीकी रूप से ये दिन देश का पहला स्वतंत्रता दिवस था. इसके बाद 15 अगस्त 1948 को भारत का दूसरा स्वतंत्रता दिवस और आजादी की पहली वर्षगांठ थी. इस हिसाब से 15 अगस्त 2023 को आजादी की 76वीं वर्षगांठ और 77वां स्वतंत्रता दिवस होगा. 

रिपोर्ट- राज किशोर सोनी

Trending news