Neet PG Admit Card 2024 Out: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने NEET PG परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. लिंक नीचे दिया गया है.
Trending Photos
Neet PG Admit Card download link 2024: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने आज यानी 19 जून को नीट पीजी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in से NEET PG एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का इस्तेमाल करना होगा.
इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
नीट पीजी परीक्षा पैटर्न 2024
NEET PG परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. परीक्षा की अवधि 3 घंटे 30 मिनट होगी. NEET PG परीक्षा में 3 सेक्शन होंगे. इस परीक्षा में कुल 800 अंकों के लिए 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. अभ्यर्थियों को प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलेंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा.
यह भी पढ़ें: MP News: इंदौर-भोपाल समेत 50 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल से मचा हड़कंप
कब है नीट पीजी की परीक्षा?
बता दें कि NEET PG परीक्षा 23 जून 2024 को देशभर के केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक तक आयोजित की जाएगी. छात्रों को परीक्षा केंद्र पर अपने एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो और एक सरकारी पहचान पत्र भी लाना होगा. इसके अलावा अपनी MBBS योग्यता की फोटोकॉपी भी साथ लानी होगी. NEET PG के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को 15 अगस्त 2024 तक अपनी इंटर्नशिप पूरी करनी होगी. नीट पीजी परीक्षा के नतीजे 15 जुलाई को घोषित किए जा सकते हैं.