Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1554411
photoDetails1mpcg

Morena Tourist Places: मुरैना के इस मंदिर की तर्ज पर संसद की डिजाइन, शहर के इन जगहों की जरूर करें यात्रा

Morena Tourist Places: यदि आप मध्य प्रदेश की घूमने की योजना बना रहे हैं तो मुरैना जिले के प्रसिद्ध स्थानों की यात्रा करने जा सकते हैं. इन पर्यटन स्थलों की खास बात यह है कि यहां वातावरण शांत रहता है. जो घूमने का आनंद देता है, तो आज हम आपको मुरैना के कुछ प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के बारे में बताएंगे...

ककनमठ मंदिर

1/6
ककनमठ मंदिर

ककनमठ मंदिर मुरैना जिले के सिहोनिया गांव में स्थित है. इस मंदिर की खास बात यह है कि यह मंदिर बिना किसी सहारे के खड़ा है और कहा जाता है कि इस मंदिर को भूतों ने एक रात में बनाया था.इस मंदिर का निर्माण कीर्ति राज राजा ने 11वीं शताब्दी में करवाया था.यह मंदिर 100 फीट ऊंचा है और इसकी दीवारों पर नक्काशी की गई है.

कुंतलपुर

2/6
कुंतलपुर

कुंतलपुर के मुरैना में स्थित सूर्य मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां पर कर्ण का जन्म हुआ था.यहां की आसन नदी में कर्ण को उसकी माता कुंती ने प्रवाहित किया था. यहां शिव मंदिर भी स्थित है और समय के साथ यहां शिवलिंग का आकार बढ़ता जा रहा है.

गढ़ी गढ़ी पढ़ावली

3/6
गढ़ी गढ़ी पढ़ावली

गढ़ी पड़ावली मुरैना जिले के पड़ावली गांव में स्थित है. यहां मंदिर बने हुए हैं जिनमें भगवान शिव का मंदिर है और आप यहां शिवलिंग देख सकते हैं.इस मंदिर की दीवारों पर ब्रह्मा, विष्णु, महेश, सूर्य, काली, गणेश के अवतारों को देखने को मिलता है.बता दें कि इस मंदिर का निर्माण 10वीं शताब्दी में हुआ था.

 

4/6

घिरोना हनुमान मंदिर मुरैना जिले में स्थित घिरोना हनुमान मंदिर पर मंगलवार व शनिवार के दिन बहुत भीड़ होती है. यह मंदिर नेशनल हाईव 3 के पास बना हुआ है. इस मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा के अलावा अन्य देवी -देवता भी विराजमान है. 

 

नूराबाद पुल

5/6
नूराबाद पुल

नूराबाद पुल का निर्माण जहांगीर ने अपनी रानी नूरजहां की याद में 10वीं शताब्दी में करवाया था. यह पुल सांक नदी के ऊपर बनाया गया था. इस पुल को पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित किया गया है.इस पुल के दोनों तरफ अष्टकोणीय गुंबददार छतरियां हैं.

 

6/6

शनिश्चर मंदिर शनिश्चर मंदिर मुरैना जिले से 30 किमी की दूरी पर स्थित है. इस मंदिर का निर्माण राजा विक्रमादित्य ने करवाया था। इस मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति विराजमान है और शनि देव की प्राचीन मूर्ति विराजमान है.