MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मध्य प्रदेश के खजुराहो में केन बेतवा लिंक परियोजना का शुभारंभ करेंगे. इस परियोजना का उद्देश्य बुंदेलखंड के हर खेत और हर घर तक पीने का पानी पहुंचाना है. इससे क्षेत्र के विकास को बढ़ावा मिलेगा और किसानों को लाभ होगा.
Trending Photos
Khajuraho News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि 25 दिसंबर को मध्य प्रदेश के खजुराहो में केन बेतवा लिंक परियोजना का शुभारंभ करेंगे. यह परियोजना बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे हर खेत को पानी मिलेगा और हर घर को पीने का पानी उपलब्ध कराने का लक्ष्य है. इसके जरिए क्षेत्र के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया जाएगा. इसके अलावा यह परियोजना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को पूरा करेगी, जिससे किसानों को लाभ होगा और क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी. पीएम मोदी के इस कदम से मध्य प्रदेश के कई जिलों की तस्वीर बदलेगी.
यह भी पढ़ें: केन-बेतवा परियोजना में 2500 एकड़ का नहीं मिलेगा मुआवजा, जानिए क्यों किसानों को नहीं मिलेगा इसका लाभ?
PM मोदी केन बेतवा लिंक परियोजना का करेंगे शुभारंभ
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को खजुराहो आएंगे. पीएम मोदी कल केन-बेतवा लिंक परियोजना का शुभारंभ करेंगे. इस परियोजना से प्रदेश के कई जिलों की तस्वीर बदलेगी और किसानों को बड़ा लाभ होगा. इस प्रोजेक्ट से हर खेत को पानी और हर घर को पीने का पानी मिलेगा. यह परियोजना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को पूरा करेगी. बता दें कि पीएम दोपहर करीब 12 बजे खजुराहो मेला ग्राउंड पहुंचेंगे. उनके स्वागत के लिए बमीठा से खजुराहो एयरपोर्ट और मेला ग्राउंड से बस्ती चौक तक की सड़कों को सजाया गया है.
यह भी पढ़ें: MP में ठंड के बीच बारिश! भोपाल, ग्वालियर समेत 21 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल
इस प्रोजेक्ट से बदलेगी बुन्देलखंड की तस्वीर
बता दें कि नदी जोड़ो परियोजना के तहत केन-बेतवा लिंक परियोजना के पहले चरण का काम शुरू होना है. यह एक बड़ी योजना है, जिससे एमपी और यूपी दोनों राज्यों के बुंदेलखंड का जलसंकट दूर होगा. पिछले साल केंद्र सरकार ने इस योजना को स्वीकृति दी थी और बजट में भी इसे पास कर दिया गया था. केन बेतवा लिंग परियोजना के लिए 45 हजार करोड़ का बजट जारी किया गया था. इससे दोनों राज्यों के 13 जिलों की तस्वीर ही बदल जाएगी.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!