MP News: जिंदा इंसान को कागजों में घोषित किया मृत, फिर किया 5 हजार का गोलमाल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2613197

MP News: जिंदा इंसान को कागजों में घोषित किया मृत, फिर किया 5 हजार का गोलमाल

Rajgarh News: मध्य प्रदेश के राजगढ़ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां गांव के जिम्मेदारों ने 5,000 रुपये की खातिर एक युवक को कागजों में मृत घोषत कर दिया. अब पीड़ित खुद को जिंदा साबित करने के लिए घूम रहा है. 

MP News: जिंदा इंसान को कागजों में घोषित किया मृत, फिर किया 5 हजार का गोलमाल

Rajgarh News: मध्य प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक जिंदा व्यक्ति को कागजों में मृत घोषित कर दिया गया है. यही नहीं इस व्यक्ति के नाम से अंत्येष्टि की राशि भी निकाल ली गई है. यह पूरा मामला राजगढ़ जिले के  ग्राम पंचायत तिंदोनिया का है. ग्रामीण जिसे कागजों में मृत घोषित किया गया है. वह खुद को जिंदा साबित करने के लिए प्रशासन का चक्कर लगा रहा है. उसने  कलेक्टर से लगाई गुहार साहब मैं जीवित हूं.

ये है मामला...

राजगढ़ जिले के ग्राम तिदोनिया ग्राम पंचायत में गांव के एक जीवित व्यक्ति को कागजों में मृत घोषित कर दिया. साथ ही अंत्येष्टि की राशि भी निकाल ली. ग्राम के पुरुषोत्तम पिता मोहनलाल  खाती को उसकी समग्र आईडी क्रमांक 175917947 में 1 नवंबर 2018 को मृत घोषित कर दिया गया. यही नहीं उसके नाम से 9 फरवरी 2019 को पांच हजार रुपए की अंत्येष्टि राशि निकाल ली गई. इसके साथ ही उसका नाम ग्राम पंचायत की मतदाता सूची से भी गायब मिला. यानी कुल मिलाकर उक्त व्यक्तिको मृत घोषित कर प्रमाण-पत्र भी जारी कर दिया गया.

साहब मैं जिंदा हूं...

मृत घोषित होने के चलते पीड़ित व्यक्ति को अब शासन की किसी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.  ऐसे में पीड़ित खुद को जीवित साबित करने प्रशासनिक कार्यालयों के चक्कर काट रहा है. इसको लेकर ने जिला कलेक्टर डॉ. गिरीश मिश्रा को अपनी पीड़ा सुनाई. कहा- साहब मैं जिंदा हूं, बताओ कैसे खुद को जिंदा साबित करूं?  पंचायत के जिम्मेदारों ने मुझे कागजों में मृत घोषित कर अंतिम संस्कार की राशि भी निकाल ली है.

कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

कलेक्टर ने आवेदन पर संज्ञान ले जनपद पंचायत सीईओ राजीव मिश्रा को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. पुरुषोत्तम ने बताया कि 1 नवंबर 2018 को जब मुझे मृत घोषित कर दिया गया, तब से मुझे योजनाओं का लाभ नहीं दिया गया और मतदान से भी वंचित किया गया. तब जाकर मुझे मामले की जानकारी मिल पाई.

रिपोर्ट- गोविंद सोनी, जी मीडिया राजगढ़

ये भी पढ़ें- अब नहीं वायरल कर पाएंगे भस्म आरती की रील, महाकाल मंदिर ने लिया बड़ा फैसला; जानिए नियम

Trending news