Ranji Trophy Final 2022: तीसरे दिन की समाप्ति के बाद MP मजबूत, रजत पाटीदार शतक की ओर
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1231451

Ranji Trophy Final 2022: तीसरे दिन की समाप्ति के बाद MP मजबूत, रजत पाटीदार शतक की ओर

Ranji Trophy Final 2022: रणजी ट्रॉफी फाइनल 2022 में मध्य प्रदेश ने पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 368 रन बनाए हैं.

Ranji Trophy Final 2022

Ranji Trophy Final 2022: मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच खेले जा रहे रणजी फाइनल 2022 के तीसरे दिन मध्य प्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. आज यश दुबे और शुभम शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक बनाए. तीसरे दिन की समाप्ति के बाद एमपी टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 368 रन है.

बता दें कि यश दुबे ने 133 रन बनाए जबकि शुभम शर्मा ने 116 रन बनाकर सैकड़ा जड़ा. आईपीएल में अपने प्रदर्शन से लाइमलाइट में आए रजत पाटीदार (67) और कप्तान आदित्य श्रीवास्तव (11) क्रीज पर हैं. मुंबई के गेंदबाजों के लिए आज का दिन अच्छा नहीं रहा. आज मुंबई को 2 ही विकेट मिले. इस पारी में मुंबई की ओर से तुषार देशपांडे, शम्स मुलानी और मोहित अवस्थी ने एक-एक विकेट लिए हैं. 

ये खिलाड़ी खेल रहे हैं रणजी फाइनल
मुंबई टीम: पृथ्वी शॉ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अरमान जाफर, सुवेद पारकर, सरफराज खान, हार्दिक तमोर (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, धवल कुलकर्णी, तुषार देशपांडे और मोहित अवस्थी

मध्यप्रदेश टीम: यश दुबे, हिमांशु मंत्री (wk),शुभम शर्मा, रजत पाटीदार, आदित्य श्रीवास्तव (c),अक्षत रघुवंशी, पार्थ साहनी, सारांश जैन, कुमार कार्तिकेय, अनुभव अग्रवाल और गौरव यादव

Trending news