Sidhi big Accident: सीधी जिले के रामपुर नैकिन में शुक्रवार देर शाम एक बड़ा बस हादसा हो गया. जिसमें 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
Trending Photos
Sidhi big Accident: सीधी जिले के रामपुर नैकिन में शुक्रवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया. यहां सीधी से सतना जा रही यात्री बस छुहिया घाटी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई और 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में करीब 30 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं, जबकि 16 गंभीर रूप से घायल यात्रियों को रीवा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
बता दें कि तेज रफ्तार बस ब्रेक फेल होने की वजह से 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इसमें कुल 30 यात्री घायल हुए हैं, सीधी जिला प्रशासन ने हादसे में घायल हुए यात्रियों का सूची जारी कर दिया है. यह पूरा हादसा रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत छुहिया घाटी में हुआ है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर साकेत मालवीय, एसडीएम शैलेश मिश्रा, एसडीओपी विवेक गौतम मौके पर पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना है.
घायल हुए यात्रियों की सूची जारी
कलेक्टर श्री @saketmalviya36 ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में घायलों से मुलाकात की तथा चिकित्सकों को समुचित चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।1/3#JansamparkMP pic.twitter.com/SFLLeEfQSj
— Collector Sidhi (@SidhiCollector) July 28, 2023
बस दुर्घटना अपडेट#JansamparkMP @JansamparkMP pic.twitter.com/yzPFUea9P5
— Collector Sidhi (@SidhiCollector) July 28, 2023
ब्रेक फेल होने की वजह से हादसा
इस घटना के संबंध में पिपरांव पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार सतना से सीधी आ रही, बस छुहिया घाटी में अचानक ब्रेक फेल होने की चलते 40 फीट नीचे गहराई में जा गिरी
पेड़ से टकराकर गिरी बस
गनीमत रही कि बस पेड़ों से टकराते हुए बस 40 फीट गहराई पर ही गिरी, अगर ये सीधे नीचे गिरती तो बड़ा और भयावह हादसा हो सकता था.