Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की अपर सत्र न्यायालय मुलताई ने भारतीय टीम के विकेट कीपर और बैटर रहे नमन ओझा के पिता विनय कुमार ओझा को दस साल की सजा सुनाई है. उनके पिता को दो साल पहले गिरफ्तार कर लिया गया था.
- Cricket News: बैतूल जिले की बैंक ऑफ महाराष्ट्र की जौलखेड़ा शाखा में वर्ष 2013 में लगभग सवा करोड़ रुपए के गबन के मामले में अपर सत्र न्यायालय मुलताई ने भारतीय टीम के विकेट कीपर और बैटर रहे नमन ओझा के पिता विनय कुमार ओझा को 7 साल की सजा सुनाई है. उन पर 14 लाख रूपये का अर्थदंड भी लगाया है. उनके साथ बैंक मैनेजर अभिषेक रत्नम को दस साल और अन्य दो आरोपी धनराज और लखन पवार को भी सात/सात साल की सजा सुनाई गई है.
- इस मामले में 2014 में तत्कालीन मैनेजर रहे नमन के पिता विनय ओझा पर एफआईआर हुई थी. वीके ओझा पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया था. 2014 में केस दर्ज होने के बाद से वीके ओझा फरार चल रहे थे, जिनकी पुलिस 8 साल से तलाश कर रही थी. दो साल पहले उन्हें गिरफ्तार किया गया था. मामले में संलिप्त आरोपियों पर धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120 बी, 34 और आईटी एक्ट की धारा 65,66 के तहत केस दर्ज था. मामले में संलिप्त सभी आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस ने दो साल पहले वीके ओझा को भी गिरफ्तार कर लिया था. आज उन्हें सजा सुनाई गई है.
- आरोपियों ने मिलकर ऐसे किया था गबन
वर्ष 2013 में बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा जौलखेड़ा में पदस्थ बैंक मैनेजर अभिषेक रत्नम पदस्थ थे. अभिषेक ने पदस्थ होने के दौरान साजिश रची और उनका तबादला होने के बाद सफाई कर्मी और अन्य के साथ मिल कर 2 जून 2013 को लगभग 34 फर्जी खाते खुलवाकर इन पर केसीसी का लोन ट्रांसफर कर लगभग सवा करोड़ रुपए का आहरण कर लिया.
- 2021 में रिटायर हुए थे नमन ओझा
नमन ओझा ने साल 2021 में क्रिकेट के सभी फॉरमेट से सन्यास ले लिया था. नमन ओझा ने साल 2010 में विकेट कीपर और बैटर के रूप में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. हालांकि, उनका अन्तर्राष्ट्रीय करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए सिर्फ एक वन डे इंटरनेशनल, एक टैस्ट मैच और 2 टी-20 मैच खेले. हालांकि, उन्होंने IPL 3 अलग-अलग टीमों से खेलते हुए कुल 113 मैच खेले थे.
- बैतल से रूपेश कुमार की रिपोर्ट