Train Cancelled: भारतीय रेलवे ने भोपाल से होकर गुजरने वाली 2 ट्रेनों को कैंसिल और कुछ के रूट को बदला गया है, जबकि एक ट्रेन आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
Trending Photos
प्रिया पांडेय/भोपालः (Train Canceled) शादी-विवाह का सीजन चल रहा है. ऐसे में जो लोग घर जाने के लिए या घर से वापस ड्यूटी पर आने के लिए पहले से ही टिकट कर लिए हैं. उनके लिए यह जरुरी खबर है. क्योंकि भारतीय रेलवे ने भोपाल से होकर आने-जाने वाली दो ट्रेन को कैंसिल किया है. जबकि कुछ के रूट में बदलाव और कुछ आंशिक रूप से निरस्त किया है.
इसके कारण 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
बता दें कि प्री नान-इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलाकिंग कार्य किया जाना है, जिसके चलते ये गाड़ियां 09 दिसंबर से 12 दिसंबर तक प्रभावित रहेंगी. शादी-विवाह के सीजन में ट्रैन के रद्द होने और रूट में बदलाव होने से रेल यात्रियों का काफी परेशानियां होगी. आइए जानते हैं कौन-कौन सी गाड़ियां रद्द रहेगी और कौन-कौन से ट्रेन के रूट में बदलाव किया गया है.
यह ट्रेन रद्द रहेंगी
आंशिक निरस्त ट्रेन
इनके रूट बदले गए
नोट- किसी भी प्रकार के असुविधा से बचने के लिए आप भारतीय रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी ले सकते हैं.